इंदौर। इंदौर जिले में रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedisivir injection) की कालाबाजारी (black marketing) की जा रही है, जिसे गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने दो मेडिकल दुकानों (medical shops) पर छापामार कार्रवाई की। इसके अलावा शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने इलाकों के मेडिकल स्टोर्स (medical stores), नर्सिंग होम व अस्पताल की जांच-पड़ताल करें।
कहीं भी अगर ज्यादा दामों के इंजेक्शन भेजा जा रहा है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाए। ऐसी व्यवस्था की जाए कि जिसे ज्यादा जरूरत हो उसे इस इंजेक्शन के लिए परेशान नहीं होना पड़े। महू एसडीएम अभिलाष मिश्रा एवं तहसीलदार धीरेंद्र पाराशर ने महू शहर के तिवारी मेडिकल स्टोर एवं मालवा मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्रवाई की। यहां ज्यादा दामों में रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedisivir injection) बेचा जा रहा था। एसडीएम ने मेडिकल स्टोर संचालक को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही हिदायत दी की जितने भी लोगों को यह इंजेक्शन बेचें उसकी सूची चस्पा करें। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने दूसरे मेडिकल स्टोर संचालक, नर्सिंग होम, अस्पताल वालों को भी कड़ी हिदायत दी है। इसके अलावा शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र देपालपुर, सांवेर एवं हातोद में भी प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई है।
ऑक्सीजन सिलेंडर भरने वालों को हिदायत
कोरोना के बढ़ते मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने ऑक्सीजन (Oxygen) सिलेंडर भरने वाले प्लांट को चेतावनी दी कि निर्धारित राशि में ही सिलेंडर भरें। एक बड़े सिलेंडर में 10 क्यूबिक मीटर ऑक्सीजन (Oxygen) आती है। इन प्लांटों पर तैनात प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि उनकी निगरानी में ही प्लांट द्वारा सिलेंडर भरे जाएं। ऐसी व्यवस्था करें कि प्लांट द्वारा ज्यादा राशि की वसूली नहीं की जाए और यह सुनिश्चित हो कि 40 मीटर, जिसमें जीएसटी अलग से रहेगा, के अलावा अधिक राशि नहीं वसूली जाए। अगर कोई प्लांट संचालक अधिक राशि वसूलता है तो उसके खिलाफ कड़े एक्शन लिए जाएं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved