इंदौर। खजराना पुलिस द्वारा 1 करोड़ की टाइगर की खाल तथा कछुए की तस्करी के मामले में पकड़ाए तीनों आरोपियों को लेकर आज सुबह पुलिस की टीम गाडरवाड़ा के लिए रवाना हुई। वहां से शेर की खाल लाना बताया गया है। वहीं वन विभाग ने खाल का डीएनए सैम्पल भी लिया है। न्यायालय के आदेश पर उसे नष्ट किया जाएगा।
खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा के मुताबिक पकड़ाए आरोपी सुनील बसोड़ निवासी कुलकर्णी भट्टा, प्रकाश सेन निवासी महू तथा राम चौहान निवासी उमरिया से 2 कछुए जो तांत्रिक क्रिया में काम आते हैं, जब्त करने के साथ ही एक शेर की खाल कीमत 1 करोड़ रुपए जब्त की गई थी। आरोपी प्रकाश सेन ने खाल गाडरवाड़ा के एक तस्कर से खरीदना बताया है। कल तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से 20 जनवरी तक रिमांड पर लेने के आदेश दे दिए गए। बताया जा रहा है कि वन विभाग की टीम ने जब्त शेर की खाल का डीएनए सैम्पल लिया।
अब न्यायालय में जल्द ही आवेदन प्रस्तुत कर शेर की खाल को नष्ट करने की कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़ाए आरोपियों ने कुछ अहम जानकारी पूछताछ के दौरान दी है, जिसकी तस्दीक की जा रही है और कुछ नया खुलासा होने की उम्मीद है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved