img-fluid

हिंसक हुआ इंदौर, मामूली सी बात पर युवक और वृद्ध को चाकू घोंपे

August 11, 2023
इन्दौर (Indore)। शहर हिंसक होता जा रहा है। मामूली सी कहासुनी में लोग एक-दूसरे को चाकू घोंपने तक से बाज नहीं आते हैं। एक सब्जीवाले ने राजस्थान से एक कार्यक्रम में शामिल होने आए युवक पर जहां जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, वहीं बेवजह एक अधेड़ की पिटाई के बाद उसे चाकू मार दिया।
पहली घटना सदर बाजर थाना क्षेत्र में हुई, जहां मरीमाता पुल के पास वीआईपी रोड पर  गाड़ी निकालने को लेकर ईरिक्शा वाले से शंकरगंज जिन्सी में रहने वाले रजनीश पिता श्रीकृष्ण पाण्डे से विवाद हो रहा था, तभी वहां  पर सब्जी का ठेला लगाने वाला राज केसरी निवासी ब्रह्मबाग कालोनी ने रजनीश को अनाप-शनाप कहना शुरू कर दिया। विरोध करने पर आरोपी राज ने सब्जी के चाकू से पेट में जानलेवा वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। बताया जा रहा है कि रजनीश अपने भाई की बेटी के जन्मदिन पर शामिल होने के लिए जोधपुर से इन्दौर आया था और उसके साथ यह वारदात हो गई। पुलिस ने उक्त मामले में आरोपी राज केसरी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है। दूसरी घटना महू थाना क्षेत्र के गुजरखेड़ी स्थित देवपुरी कालोनी में हुई, जहां रहने वाले अरविंद शैलके ने पुलिस को बताया कि पीठ रोड स्थित काली माता मंदिर के पास उसे मुकेश वर्मा मिला, जिसने उसे देखते ही कहना शुरू कर दिया कि तू बहुत तेज चलता है। मेरे साथ काम पर नहीं आता है और उसने गालियां देते हुए पहले अधेड़ को जमकर पीटा और फिर जेब से चाकू निकालकर उसके पेट और गर्दन पर वार करना शुरू कर दिए।

दोस्त के साथ खड़े युवक पर बेवजह हमला
इसी तरह द्वारकापुरी क्षेत्र में दोस्त के साथ खड़े युवक पर नुकीली वस्तु से हमला कर दिया। आस्था पैलेस कालोनी में रहने वाला गिरीश महावर अपने दोस्त रोशन सत्यनारायण के साथ कालोनी में चौराहा पर खड़े होकर सिगरेट पी रहा था, तभी वहां बिज्जू निवासी चन्दन नगर और सायमन नामक युवक पहुंचे और उसे अकारण ही गालियां देने लगे। गाली देने का विरोध किया तो आरोपियों ने नुकीली वस्तु जेब से निकाली और गिरीश के पैर पर वार करना शुरू कर दिए।

Share:

इंदौर में गणेशजी के स्त्री स्वरूप की प्रतिमा बनेगी

Fri Aug 11 , 2023
 कहीं मोर पंख के साथ तो कहीं 51 हाथियों पर विराजेंगे बप्पा इंदौर (Indore)। इंदौर में इस साल पहली बार गणेशजी के स्त्री स्वरूप के दर्शन किए जा सकेंगे। बंगाली मूर्तिकार बंगाली चौराहा स्थित कारखाने में गणेशजी के इस स्वरूप को गढऩे की तैयारी में हैं। इंदौर में इस प्रतिमा की स्थापना गणेश चतुर्थी के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved