img-fluid

INDORE : मजदूरी करके लौट रहे दो युवकों को ट्रक ने कुचला एक की मौके पर ही मौत

February 13, 2021

  • घाट पर ट्रक सुधार रहे ड्राइवर को दूसरे ट्रक ने रौंदा

इन्दौर। मानपुर और किशनगंज क्षेत्र में कल रात दो हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। किशनगंज क्षेत्र में मजदूरी करके लौट रहे दो युवकों को अज्ञात वाहन ने कुचल डाला, जिनमें से एक की मौत हो गई।



वहीं मानपुर में सडक़ किनारे ट्रक सुधार रहे ड्राइवर को एक अन्य वाहन ने रौंद डाला। मिली जानकारी के अनुसार कल रात किशनगंज के अंतर्गत भाटखेड़ी में चंदन पिता किशोर (22) तथा उसके साथी जयपाल निवासी पीथमपुर राऊ से काम करके बाइक से घर लौट रहे थे, तभी सामने से आते ट्रक ने दोनों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। इसी दौरान चंदन की मौके पर मौत हो गई, जबकि जयपाल को गंभीर अवस्था में अस्पताल में दाखिल किया गया है। इसी तरह मुंबई से ट्रक लेकर मानपुर की ओर जा रहे रोशन पिता अमरसिंह का ट्रक मानपुर घाट के पास खराब हो गया। जब सेकंड ड्राइवर रोशन गाड़ी सुधार रहा था तभी पीछे से आकर ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम किया है। मामले की जांच की जा रही है।

Share:

स्लो बाइक रेस को डीआईजी ने दिखाई हरी झंडी

Sat Feb 13 , 2021
भोपाल। सड़क सुरक्षा माह के तहत भोपाल पुलिस द्वारा रोजना कई प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को धीमी गति से वाहन चलाने की एक अनोखी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसे डीआईजी इरशाद वली ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में दोपहिया वाहन चालकों को निर्धारित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved