img-fluid

इंदौर परिवहन विभाग की आज बैठक

October 21, 2022

त्योहारों पर ज्यादा किराया न वसूलें

इंदौर। त्योहार पर बसों (Bus) में यात्रियों (Pessenger) की भीड़  को देखते हुए बस ऑपरेटरों द्वारा किराया वृद्धि की शिकायतों के बाद आज परिवहन विभाग ने ऑल इंडिया परमिट बस ऑपरेटर्स की बैठक बुलाकर समझाइश दी  कि वे कुछ साल पहले तय हुई व्यवस्था के तहत आम दिनों से 50 प्रतिशत से ज्यादा किराया नहीं वसूल सकते हैं, अन्यथा बस संचालकों (Bus Operator) के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


खुलेआम वसूल रहे ट्रेवल्स संचालक

दिवाली का पर्व शुरू हो गया है, लेकिन सबसे ज्यादा महंगी दिवाली अगर किसी को पड़ रही है तो वो इंदौर से बाहर जाकर नौकरी करने वालों को। पुणे और मुंबई से आने वाली बसों  के ऑपरेटरों ने मनमाना किराया  वसूलना शुरू कर दिया है। मुंबई से तो सरेआम साढ़े 4 हजार रुपए किराया वसूला जा रहा है।

आईटी और अन्य कंपनियों में जॉब कर रहे इंदौरी युवाओं के लिए तो हर साल दिवाली  महंगी साबित होती है, लेकिन इस बार यह दिवाली कुछ ज्यादा ही महंगी साबित हो रही है। दिवाली का पर्व शनिवार से शुरू होने वाला है और आज से ही लोग अपने घर दिवाली मनाने लौटना शुरू हो गए हैं तो कुछ कल और परसों में लौटेंगे। ट्रेनों में वेटिंग का आंकडा 400 के पार पहुंच गया है। कोई स्पेशल ट्रेन नहीं होने के कारण भी बस ऑपरेटरों ने मनमानी वसूली शुरू कर दी है।

Share:

गरीबों की आपबीती, कहा- हम ही बेच रहे हैं चावल

Fri Oct 21 , 2022
गरीबों के पेट भरने की जुगाड़ पर प्रशासन का धावा चावल से पेट नहीं भरता, बच्चे दिनभर खाना मांगते हैं, सरकारी नीति पर लगे सवालिया निशान इंदौर। कल जिला प्रशासन ने कार्रवाई कर 600 बोरी राशन की अवैध कालाबाजारी पकड़ी। प्रशासन की इस कार्रवाई से व्यापारी तो पकड़े जाएंगे, लेकिन मूल जड़ जस की तस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved