इंदौर। जिला प्रशासन द्वारा 2 राजस्व निरीक्षकों सहित 4 पटवारियों का ट्रांसफर किया गया है। शहर वालों का ग्रामीण क्षेत्रों और वहां के अधिकारियों का शहरी इलाकों में तबादला किया गया है। पटवारियों में रूबी गर्ग देपालपुर से बिचौली हप्सी, शहजाद खान बिचौली हप्सी से देपालपुर,अश्विन शर्मा महू से खुड़ैल तथा रामेश्वर उजले खुड़ैल से महू स्थानांतरित किए गए हैं। इसी प्रकार मल्हारगंज तहसील के छोटा बांगड़दा के राजस्व निरीक्षक रामलाल खेड़ेकर को असरावद बुजुर्ग व खुड़ैल बुजुर्ग तथा भंगिया के राजस्व निरीक्षक अखिलेश सरमंडल को छोटा बांगड़दा ट्रांसफर किया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रशासन द्वारा पिछले माह भी 1 दर्जन से अधिक पटवारियों व राजस्व निरीक्षकों के तबादले किए गए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved