इंदौर। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों (Rural areas) में यूं तो रोजाना ही आठ-दस वाहन (vehicles) चोरी होने के मामले सामने आते हैं, लेकिन कुछ समय से ग्रामीण क्षेत्रों की टाउनशिप (townships) चोरों के निशाने पर हैं और यहां से बल्क में गाडिय़ां चोरी हो रही हैं।
कल किशनगंज थाना क्षेत्र (Kishanganj police station area) के क्वार्टर पार्क (quarter park) से एक साथ चार बाइक चोरी हो गईं। पुलिस ने केस तो दर्ज किया, लेकिन रिकार्ड खराब न हो इसके लिए चार गाडिय़ों की चोरी में एक ही एफआईआर दर्ज कर ली। इसके पहले लसूडिय़ा और कनाडिय़ा थाना क्षेत्र की दो टाउनशिप से तीन-तीन गाडिय़ां चोरी हुई थीं। इसमें भी पुलिस ने एक ही केस दर्ज किया था। शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्र में बड़ी संख्या में टाउनशिप (townships) बनी हुई हैं। ये अब चोरों के निशाने पर हैं। इसके अलावा खुडै़ल, बडग़ोंदा, शिप्रा, सांवेर क्षेत्र से जुड़ी टाउनशिप में ही इस तरह एक साथ बल्क में गाडिय़ां चोरी हो चुकी हैं। पुलिस को अंदेशा है कि इसके पीछे देवास के कंजर गिरोह का हाथ हो सकता है। पुलिस वीडियो फुटेज (video footage) और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved