img-fluid

इंदौर: कुछ देर में शुरु होगी गेर, इन रास्तों पर वाहन ले जाने से बचे वरना होगी परेशानी

March 30, 2024

इंदौर। रंगपंचमी त्यौहार पर राजवाड़ा और इसके आसपास के क्षेत्रों में आज परंपरागत गेर का आयोजन किया जाएगा। जिस वजह से आसपास के सभी रास्ता और बाजार क्षेत्र में बहुत भीड़ रहेगी। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए प्रशासन ने नया ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है। यातायात विभाग के अफसरों द्वारा यातायात प्रबंधन क्षेत्र के अधिकारी और कर्मचारियों को बेहतर यातायात प्रबंधन के लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। क्रेन और सपोर्ट द्वारा सभी डयूटी पॉइंट, डाइवर्शन पॉइंट पर बेरिकेट्स व स्टॉपर्स रखे जा रहे हैं। रंगपंचमी के तैयारी के दौरान क्यूआरटी टीमें भ्रमण कर माइक से एनाउंस किया जाएगा और वीडियो ग्राफी कर यातायात प्रबंधन का कार्य किया जाएगा।


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

  • ये रास्ते बंद रहेंगे
    हैमिल्टन रोड और फ्रूट मार्केट से राजवाड़ा की ओर
  • इमली बाजार से राजवाड़ा की ओर
  • बड़वाली चौकी से गोराकुंड की ओर
  • यशवंत रोड औऱ आड़ा बाजार गली से राजवाड़ा की ओर
  • रामलक्ष्मण बाजार से पीपली बाजार की ओर जाने वाले रास्ता बंद
  • नृसिंह बाजार से शीतलामाता बाजार की ओर जाने वाले रास्ता बंद
  • मालगंज से लोहार पट्टी की ओर
  • अंतिम चौराहा से लोहार पट्टी की ओर
  • जवाहर मार्ग से सराफा, बजाज खाना चौक, बर्तन बाजार गली, निहालपुरा गलियों में वाहनों का प्रवेश पर रोक रहेगा।
  • गेर मार्ग पर सुबह 07.00 बजे से सभी प्रकार की गाड़ियों की पार्किंग पर रोक रहेगी। इस क्षेत्र में रहने वाले लोग अपने वाहनों को सुभाष चौक पार्किंग और बजाज खाना चौक पार्किंग में रखें।
यह है डायवर्सन पॉइंट
  1. गैर मार्ग बड़ा गणपति से कृष्णपुरा छत्री तक, नंदलालपुरा से राजमोहल्ला तक, और राजबाड़ा के आसपास पिपली बाजार, सराफा, बर्तन बाजार, इमामबाड़ा, कपड़ा मार्केट आदि स्थानों पर वाहनों का आना और पार्किंग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।
  2. मृगनयनी चौराहा से राजमोहल्ला कलेक्ट्रेट की ओर जाने वाले वाहन राजबाड़ा न आते हुए, वे फ्रूट मार्केट से नंदलालपुरा से संजय सेतु रिवर के किनारे, कलेक्ट्रेट की ओर जा सकेंगे।हरसिद्धि मंदिर से मच्छी बाजार चौराहे से यशवंत रोड से होते हुए जवाहर मार्ग में आगे की ओर जाने वाले वाहन, मच्छी बाजार चौराहे से कडाव घाट होते हुए दरगाह चौराहा, बियाबानी चौराहा, गंगवाल बस स्टेण्ड चौराहा से आगे की ओर जा सकेंगे।
  3. दरगाह चौराहा नरसिंह बाजार से होकर सुभाष मार्ग मरीमाता चौराहा जाने वाले वाहन ,दरगाह चौराहा से बियाबानी गंगवाल चौराहा राजमोहल्ला बडा गणपती, सुभाष मार्ग होकर आगे की ओर आ जा सकेंगे।बड़ा गणपती चौराहा से राजवाड़ा जाने वाले वाहन के लिए एमजी रोड से राजबाड़ा जाना प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे वाहन गणपती से सुभाष मार्ग, जिंसी, ईमली बाजार, रामबाग होकर जा सकेंगे।
  4. ईमली बाजार या रामबाग चौराहा से राजबाड़ा की ओर जाना प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे वाहन चालक सुभाष मार्ग का उपयोग कर अपने गंतव्य तक आ जा सकेंगे और जो यात्री गेर में शामिल होना चाहते हैं, वे अपने वाहन अपने वाहन नगर निगम कार्यालय के पास बहुमंजिला पार्किंग में रख सकेंगे।
  5. ऐसे वाहन जो कलेक्ट्रेट चौराहा से हरसिद्धि मच्छी बाजार होकर राजवाड़ा गेर में शामिल होना चाहते हैं, ऐसे वाहन अपने वाहन हरसिध्दी मंदिर के पास वाहन पार्क गेर में शामिल हो सकेंगे।ऐसे वाहन जो पटेल ब्रिज, रानीपुरा से आकर गेर में शामिल होना चाहते हैं, वे अपने वाहन संजय सेतु पार्किंग में वाहन पार्क कर गेर में शामिल हो सकेंगे।
  6. सिटी बसों का आवागमन संजय सेतु से राजमोहल्ला तक जवाहर मार्ग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। वे संजय सेतु से मृगनयनी से नगर निगम रामबाग ईमली बाजार जिंसी बड़ा गणपती होकर एयरपोर्ट की ओर गंगवाल की ओर भंवरकुओं की ओर जा सकेंगे।
  7. सिटी बस जो अग्रसेन सपना संगीता रोड़ भंवरकुओं चौराहा से राजबाड़ा आना चाहती हैं वे हरिसिद्धि तक ही आ सकेंगी। ये सिटी बसें हरिसिद्धि से वापस पलसीकर कॉलोनी होकर जा सकेगी।नगर निगम चौराहे से शिवालय, मरीमाता चौराहा से उज्जैन की ओर तथा महेश गार्ड, किला रोड होकर एयरपोर्ट की ओर आना-जाना कर सकेंगे।
  8. धार की तरफ से आने वाले वाहन जो एबी रोड या पलासिया की ओर जाने वाले वाहन गंगवाल बस स्टैंड, महू नाका, कलेक्ट्रेट के सामने से पलसीकर चौराहा, टॉवर चौराहा होकर भवरकुआं जा सकेंगे।

Share:

IPL 2024 : वेंकटेश अय्यर ने की जबर्दस्त बल्लेबाजी, लगाया इस सीजन का सबसे लंबा छक्का

Sat Mar 30 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने शुक्रवार को आरसीबी के खिलाफ जबर्दस्त बल्लेबाजी (great batting) की। इस दौरान उन्होंने इस आईपीएल का सबसे लंबा छक्का (Longest Six) भी मारा। वेंकटेश अय्यर का यह छक्का 106 मीटर का था। अय्यर ने इस मैच में 30 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved