• img-fluid

    यातायात के नियम सिखाने पैदल चली इंदौर यातायात पुलिस

  • April 29, 2023

    • पलासिया से रीगल तक निकली रैली में शामिल हुए एनसीसी कैडेट्स, यातायात प्रबंधन मित्र और जिम्मेदार नागरिक भी

    इंदौर (Indore)। 24 अप्रैल से मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान (road safety awareness campaign) के तहत सड़क दुर्घटनाओं को रोकने व आमजनमानस में यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से यातायात प्रबंधन पुलिस, महानगर इंदौर ने आज शनिवार की शाम पलासिया से रीगल (Palasia to Regal) तक पैदल मार्च निकाला।

    “यातायात जागरूकता पैदल रैली” में एनसीसी कैडेट्स, पुलिसकर्मी, यातायात प्रबंधन मित्र शामिल हुए, जिसे पुलिस उपायुक्त, यातायात मनीष कुमार अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का नेतृत्व डीसीपी, यातायात के साथ सहायक पुलिस आयुक्त सुनील शर्मा और थाना प्रभारी दिलीप सिंह परिहार ने किया। पैदल रैली के दौरान तख्तियों के माध्यम से यातायात जागरूकता संदेश वाहन चलाते मोबाइल फोन का उपयोग ना करें, वाहन पर क्षमता से अधिक सवारी ना बैठाये, अधिकतम गति सीमा का का पालन करें, तेज एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन ना चलाएं, दोपहिया चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल करें, चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट पहने, शराब पीकर वाहन ना चलाएं, तेज/कर्कश ध्वनि मॉडिफाई साइलेंसर का उपयोग ना करें, स्टॉप लाइन का पालन करें पेंपलेट के माध्यम से लोगों तक पहुंचाए गए।


    जागरूकता रैली पलासिया चौराहा से प्रारंभ होकर हाइकोर्ट से नाथ मंदिर रोड, गीताभवन रोड से पुनः पलासिया चौराहा पर पहुँची। डीसीपी, यातायात प्रबंधन ने रैली में सम्मिलित सभी को शहर के यातायात को सुगम, सुरक्षित एवं सुखद बनाने का संकल्प दिलवाया।

    Share:

    उज्जैन में बनाए जा रहे नकली राशन कार्ड!, इस तरह हो रहा फर्जीवाड़ा

    Sat Apr 29 , 2023
    उज्जैन: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के माकड़ौन तहसील (Makadon Tehsil) क्षेत्र अंतगर्त BPL कार्ड मामले में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. जहां 18 फर्जी कार्ड (Fake Card) बिना तहसीलदार, एसडीएम (SDM) के संज्ञान में आये जालसाजों द्वारा फर्जी सील लगाकर बना दिए गए. मामला जैसे ही कलेक्टर कार्यालय पहुंचा और कलेक्टर ने पाया 18 नाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved