इंदौर। हेलमेट को लेकर प्रदेशभर में चलाए जा रहे अभियान के बाद इंदौर यातायात पुलिस ने रविवार की सुबह डीआरपी लाइन परेड ग्राउंड से एक हेलमेट रैली निकाली, जिसमें ट्रैफिक के 200 से ज्यादा अधिकारी और जवान शामिल हुए। साथ ही इंदौर बाइक राइडर्स क्लब के सदस्य भी इस रैली में शामिल हुए।
पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने दोपहर 12:45 बजे हेलमेट जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर मनीष कपूरिया और एडिशनल पुलिस कमिश्नर राजेश हिंगणकर भी मौजूद रहे। वहीं, यातायात डीसीपी महेश चंद जैन ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
डीआरपी लाइन परेड ग्राउंड से निकली यह हेलमेट जागरूकता रैली मरीमाता से होते हुए महेश गार्ड लाइन, वायरलेस चौराहा, बड़ा गणपति, महू नाका, गंगवाल, टावर चौराहा, भवरकुआं, नवलखा होते हुए इसी रूट से परासिया सेल्फी प्वाइंट पहुंची, जहां इस हेलमेट जागरूकता बाइक रैली का समापन किया गया। रैली से पहले एडिशनल पुलिस कमिश्नर मनीष कपूरिया और एडिशनल पुलिस कमिश्नर राजेश हिंगणकर ने कुछ देर बाइक राइड का मजा भी लिया। दोनों अधिकारी ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए कुछ दूर तक बाइक चलाते हुए पहुंचे और डीआरपी लाइन लौटे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved