• img-fluid

    इंदौर: बिना ड्राइवर के दौड़ी टॉय ट्रेन, एक महिला समेत 2 बच्चों को मारी टक्कर; तीनों गंभीर घायल

  • June 09, 2024

    इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) के राऊ थाना क्षेत्र (Rau Police Station Area) में बिना ड्राइवर के चल रही टॉय ट्रेन (Toy Train) की चपेट में आने से एक महिला और दो बच्चे घायल गो गए. घटना बीते शुक्रवार की बताई जा रही है. एक परिवार नखराली ढाणी रिसोर्ट में घूमने के लिए आया था. इस दौरान जब परिवार के लोग टॉय ट्रेन के पास से गुजर रहे थे. तब बिना चालक के चल रही टाय ट्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि ट्रेन का चालक नशे में था, इसलिए उसने ट्रेन को चलती हालत में छोड़ दिया.

    पीड़ित परिवार के सद्स्यों का आरोप है कि घटना के बाद ट्रेन ड्राइवर प्रवीण कुमार पाठक ने उलटे उन्हीं से ट्रेन के नुकसान का हर्जाना मांग लिया. पीड़ित परिवार ने जब मुआवजा देने से मना किया तो आरोपी ड्राइवर ने ने उनसे बहस करना शुरू कर दी और अपनी ट्रेन लेकर वहां से फरार हो गया.


    पुलिस द्वारा आरोपी चालक के खिलाफ आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. वही घायलों की पहचान पहल पाहुजा (32), पर्ल पाहुजा (3), विक्की पाहुजा की बेटी और विवंश, पवन वाधवानी (3) के बेटे के रूप में हुई है. दोनों बच्चों के पिता शहर में व्यापारी हैं. पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 287, 336 और 337 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

    पुलिस के अनुसार, गुंजन वाधवानी नामक महिला ने राऊ थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह अपने परिवार के सात अन्य सदस्यों के साथ बैटरी से चलने वाली ट्रेन के पास से गुजर रही थी, जिसमें दो बच्चे भी शामिल थे. इसी दौरान ट्रेन चालक प्रवीण कुमार पाठक ने लापरवाही से ट्रेन को चालू हालत में ही छोड़ दिया. ट्रेन की चपेट में आकर उसकी बहन पहल के हाथ और घुटने, बेटे विवांश और बेटी पर्ल के हाथ और पैर में चोट आई है.

    विवांश के चाचा प्रेम वाधवानी ने बताया कि ट्रेन में कुछ बच्चे बैठे थे, जिनमें से तीन बच्चों को टक्कर मारने के बाद ट्रेन दीवार से जा टकराई. उन्होंने आरोप लगाया कि जब उन्होंने मैनेजर नरेंद्र तिवारी से संपर्क किया, तो उन्होंने कहा कि यह उनकी जिम्मेदारी नहीं है, क्योंकि ट्रेन उनकी नहीं है.

    Share:

    मध्य प्रदेश में हर मंगलवार को फिर होगी होगी जनसुनवाई, इस कारण से बंद थी योजना

    Sun Jun 9 , 2024
    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में राज्य सरकार (State Goverment) के जरिये आचार संहिता (Code of conduct) के कारण बंद कर दी गई जनसुनवाई (Public Hearing) को एक बार फिर से शुरू किया जा रहा है. मंगलवार (11 जून) से सभी विभागों (All Departments) में एक बार फिर जनसुनवाई शुरू हो जाएगी. इससे पहले मुख्यमंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved