इंदौर। कोरोना (corona) की दूसरी लहर (second wave) का प्रकोप इंदौर में लगभग समाप्त हो गया है। हालांकि लोगों द्वारा लापरवाही (negligence) भी शुरू कर दी गई है। वहीं निगम (corporation) और प्रशासन ( administration) की टीम कार्रवाई (action) भी कर रही है। कल भी 900 से अधिक के जुर्माने (fine) मास्क (mask) न पहनने पर किए गए। दूसरी तरफ इंदौर (Indore) में रिकवरी रेट (recovery rate) 99.04 प्रतिशत तक पहुंच गया है, जो देश में सबसे अधिक है। देश का रिकवरी रेट (recovery rate) 97.18 फीसदी बताया जाता है। इसी तरह डेथ रेट (Death Rate) भी इंदौर (Indore) में पूरे देश में सबसे कम 0.91 फीसदी ही है, जो कि 1.32 फीसदी देश के अन्य बड़े शहरों से कम है।
इंदौर (Indore) में रोजाना 10 हजार औसतन कोरोना टेस्ट ( corona test) भी लगातार किए जा रहे हैं। यहां तक कि बाजारों, मॉल ( markets, malls) से लेकर जहां भी भीड़ नजर आती है वहां से सैम्पल लिए जा रहे हैं। कल भी 9724 सैम्पलों की जांच में मात्र 7 पॉजिटिव मरीज मिले हैं और उपचाररत मरीजों की संख्या मात्र 77 रह गई है। सारे अस्पताल (hospitals) खाली पड़े हैं और 8-10 मरीज कोविड सेंटर (patient covid center) में बचे हैं। वहीं पॉजिटिव रेट (positive rate) जहां 0.08 फीसदी भी नहीं रह गया, वहीं बीते 8 दिनों में 80 हजार से अधिक सैम्पल लिए गए और 60 मरीज ही मिले हैं। अन्यथा अप्रैल और मई में जब कोरोना की दूसरी लहर पीक पर थी, तब इंदौर में औसतन दो हजार कोरोना मरीज हर 24 घंटे में मिल रहे थे और रिकवरी रेट भी 70-72 फीसदी आ गया था, जो अब बढक़र 99 फीसदी से ज्यादा हो गया है। अधिकृत रूप से इंदौर (Indore) में मरने वालों की संख्या 1391 बताई गई है, जो कि 0.91 फीसदी से भी कम है और जो राष्ट्रीय औसत है वह 1.32 फीसदी का है, उससे कम ही है। रिकवरी रेट (recovery rate) में इंदौर (Indore) पूरे देश में अव्वल है, क्योंकि राष्ट्रीय रिकवरी रेट 97.18 फीसदी तक बताया जा रहा है। इंदौर में अभी तक 1 लाख 52 हजार 909 कोरोना मरीज मिले हैं, जिनमें से 1 लाख 51 हजार 441 स्वस्थ हो गए। वैक्सीनेशन में भी इंदौर अव्वल रहा, मगर हफ्तेभर से वैक्सीन की कमी के कारण लोग परेशान हो रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved