img-fluid

सूरज से बिजली बनाने में इंदौर अव्वल

June 13, 2023

मालवा-निमाड़ में 8500 से ज्यादा छत पर सूरज की किरणों से बन रही बिजली, 60 फीसदी से ज्यादा इंदौरी छतों से उत्पादन

इंदौर। सौर ऊर्जा से बिजली हासिल करने में इंदौर ने पूरे मालवा-निमाड़ में बाजी मार ली है। पूरे मालवा-निमाड़ में घरों, कार्यालयों, परिसरों, छतों से सौर ऊर्जा हासिल करने वालों की संख्या जहां बढक़र 8550 हो गई है और विद्युत उत्पादन क्षमता अब 110 मेगावॉट के करीब हो गई है । इसमें भी सौर ऊर्जा का 60 फीसदी उत्पादन इंदौरी छतों से हो रहा है।

ग्रीन एनर्जी कार्य से बड़ी संख्या में उपभोक्ता जुड़ते जा रहे हैं। अब इंदौर शहर के मध्य एवं सीमावर्ती क्षेत्र में करीब 5100 एवं मालवा-निमाड़ क्षेत्र में कुल 8550 स्थानों पर पैनल्स लगाई गई हैं। कुल पैनल्स की संख्या एक लाख से ज्यादा है। इन स्थानों पर स्थापित पैनल्स की कुल विद्युत उत्पादन अधिकतम क्षमता 110 मेगावॉट के ऊपर है। 59 मेगावॉट क्षमता की पैनल्स निम्नदाब उपभोक्ताओं ने अपने यहां स्थापित की है, वहीं 51 मेगावॉट से ज्यादा की क्षमता की पैनल्स उच्चदाब उपभोक्ताओं के परिसरों पर स्थापित है। प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि सौर ऊर्जा की बिजली कंपनी के मौजूदा उपभोक्ताओं की रूचि कार्बन उत्सर्जनन में कमी और हरित ऊर्जा की दिशा में बहुत महत्वपूर्ण है। तोमर ने बताया कि समय-समय पर सोलर नेट मीटर योजना में शासन की ओर से सब्सिडी मिलती है। उन्होंने बताया कि इस रूचि से जहां मौजूदा बिजली उपभोक्ताओं के बिल में कमी आ रही है, वहीं भविष्य के लिए हरित ऊर्जा की ओर भी व्यापक समर्पण देखने को मिल रहा हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी क्षेत्र के सभी 55 कार्यपालन यंत्रियों को इस तरह के प्रकरण अत्यंत कम समय में अनुमोदित कर उपभोक्ताओं की हर संभव मदद करने के आदेश दिए गए हैं।

इन शहरों में सोलर बिजली का उत्पादन

इंदौर शहर एवं आसपास…..5100
उज्जैन जिला……………….1060
रतलाम जिला……………….345
धार जिला…………………..310
खरग़ोन जिला……………….290
नीमच जिला…………………210

Share:

18 हजार करोड़ का खर्चा इंदौर, उज्जैन, पीथमपुर मेट्रो लाइन पर अनुमानित

Tue Jun 13 , 2023
फिजिबिलिटी सर्वे में 85 किलोमीटर का अंडरग्राउंड और एलिवेटेड ट्रैक तय किया, 29 स्टेशनों का करना पड़ेगा निर्माण… अन्य विकल्प भी सुझाए इंदौर। वर्तमान में इंदौर-भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है, वहीं पिछले दिनों इंदौर से उज्जैन और पीथमपुर के बीच भी मेट्रो चलवाने की योजना को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। उसके बाद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved