• img-fluid

    इंदौर: आज हल्दी और मेहंदी, कल दिव्यांगों की आएगी बरात

  • June 29, 2024

    • सात अनाथ दृष्टिबाधित बालिकाओं का कराएंगे विवाह
    • संस्थाओं ने जुटाया सामान, गृहस्थी के लिए नहीं करना होगी जद्दोजहद

    इंदौर। दृष्टिबाधित (vision impaired) होने के साथ-साथ लंबे समय से संस्था (Institution) को भी अपना परिवार (Family) मानने वाली सात दृष्टिबाधित दिव्यांग बेटियों (Divyang Daughters) का विवाह कल कराया जाएगा। आज महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ (Mahesh Blind Welfare Association) परिसर में इन बेटियों की हल्दी (Haldi) और मेहंदी (Mehndi) की रस्म निभाई जाएगी और सुबह 10.30 बजे बरात संस्था परिसर में धूमधाम से आएगी।


    सामाजिक न्याय विभाग के अंतर्गत कार्य कर रही संस्थाएं न केवल बच्चों का पालन-पोषण कर रही हैं, बल्कि उनके भविष्य के जीवन के लिए भी तत्पर हैं। संस्था महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ में रहकर बच्चियां न केवल शिक्षा प्राप्त कर रही हैं, बल्कि उच्च शिक्षा पाकर सरकारी नौकरियां पाने में भी सफल रही हैं। बैंक में नौकरी पाने वाली इन सात दृष्टिबाधित कन्याओं के हाथ संस्था द्वारा ही पीले किए जा रहे हैं। शहर की संस्थाओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लेते हुए बच्चियों के भविष्य के लिए गृहस्थी का सामान जुटाया है। टीवी, फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन, पलंग, बिस्तर जैसे बेसिक सामान इन बच्चियों को दिए जाएंगे। विभाग के अधिकारी के अनुसार शहर के दानदाताओं की इसमें महती भूमिका है।

    Share:

    इंदौर कलेक्टर के आदेश को भी ठेंगा, राजबाड़ा पर ई-रिक्शा, ऑटो सहित बसों की भी भीड़भाड़

    Sat Jun 29 , 2024
    एक साथ कई सिटी बसों के इकट्ठा होने से हालात खराब इंदौर। परसों यातायात विभाग (Department of Transport) के साथ किए कलेक्टर (collector) के दौरे का असर नजर नहीं आ रहा है। राजबाड़ा(Rajwada) पर एक साथ कई सिटी बसें (City Buses) अब भी खड़ी रह रही हैं। वहीं ई-रिक्शा (e-rickshaws) , ऑटो (autos) भी अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved