इन्दौर। कोरोना वैक्सीन की धीमी गति को बढ़ाने का अभियान आज 32 सेंटरों पर चलेगा और 3 हजार से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाए जाएंगे। जिन नए 27 केन्द्रों को बनाया गया है वहां कल रविवार को ड्राय रन भी किया गया, ताकि खामियों को दूर किया जा सके। दूसरे चरण के वैक्सीनेशन के लिए भी सूची बनना शुरू हो गई है। 16 जनवरी से इंदौर सहित देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू किया गया और अभी तक 16 लाख वैक्सीन देशभर में लगाए जा चुके हैं। हालांकि इसकी रफ्तार अभी भी धीमी है। शुरुआत में इंदौर में ही मात्र 5 केन्द्रों पर वैक्सीनेशन शुरू किया गया, जिसके बाद 27 और केन्द्र जोड़े गए। 1800 से अधिक वैक्सीनेशन स्वास्थ्यकर्मियों-सफाईकर्मियों का किया जा चुका है। पहले चरण की सूची में 32490 कोरोना वॉरियर्स के नाम हैं। वहीं दूसरे चरण की सूची भी बनने लगी है, जिसमें पुलिस-प्रशासन से लेकर अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं। आज 32 केन्द्रों पर वैक्सीनेशन में 3 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। हर केन्द्र पर 100 कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीनेशन किया जाएगा। पहले एक दिन में 500 लोगों को ही वैक्सीन लग पा रहा था। अब 3 से साढ़े 3 हजार के बीच आज शाम तक वैक्सीन लगाए जाएंगे। एमवाय अस्पताल में 3, अरविन्दो में 2, बॉम्बे हास्पिटल, अपोलो, चोईथराम, मेदांता में भी 2-2 केन्द्र बनाए गए हैं, जबकि पीसी सेठी, एप्पल, अरण्य, महू सिविल हॉस्पिटल, हुहुमचंद पॉलीक्लीनिक, मेवाराम मेडिकेयर, ईएसआईसी, मांगीलाल चूरिया, शैल्बी, सीएचएल, ग्रेटर कैलाश, गोकुलदार सहित अन्य अस्पतालों में 1-1 केन्द्र बनाए गए हैं।
इंदौर। चाकू लगे युवक को रात को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया। बरात में झगड़े के बाद उसे दोस्त ने जैसे ही चाकू मारा तो अन्य बराती उसे इधर से उधर अस्पतालों में कई किलोमीटर बाइक से दौड़ाते रहे। आखिर सभी डॉक्टरों ने हाथ खड़े करते हुए इंदौर रैफर किया। दीनदयाल नगर टीआई एके […]