img-fluid

इंदौर: आज नागपंचमी, सपेरों को पकडऩे के लिए बनाई तीन टीमें

August 09, 2024

  • पिछले साल भी वन विभाग ने 35 सांपों को मुक्त कराकर जंगलों में छुड़वाया था
  • इस बार भी शहरभर में सक्रिय रहेगी टीमें, कॉलोनियों में भी पहुंचेंगे

इंदौर। आज नागपंचमी (Nag Panchami) है और उज्जैन (Ujjain) के नागचंद्रेश्वर मंदिर (Nagchandreshwar Temple) में भारी भीड़ सुबह से लग गई, जो साल में एक बार ही खुलता है। दूसरी तरफ इंदौर (Indore) के मंदिरों में भी आज विशेष श्रंगार किया गया और श्रद्धालुओं ने बाम्बी पूजन (Bambi Pooja) से लेकर नाग देवता के दर्शन भी कर रहे हैं। हालांकि अब पिलाओ नाग को दूध के स्वर शहर में सुनाई नहीं देते, क्योंकि वन विभाग नागपंचमी के दिन सपेरों को पकडऩे के लिए टीमें तैनात कर देता है। आज भी तीन टीमें शहरभर में सक्रिय रहेंगी। पिछले साल भी सपेरों के चंगुल से 35 सांपों को इन टीमों ने अपने कब्जे में लेकर जंगलों में छुड़वाया।



विशेषज्ञों का भी मानना है कि सांप दूध नहीं पीता है और उसे नागपंचमी के दिन सपेरों द्वारा जबरन पकड़ लिया जाता है, जिससे भारती वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन भी होता है। विगत वर्षों में कई पशु प्रेमी इन सब चीजों के लिए लड़ते रहे हैं और अब कानूनी रूप से भी वन विभाग को कार्रवाई भी करना पड़ती है। आज नागपंचमी पर भी वन विभाग ने सपेरों को पकडऩे के लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया है, जो शहरभर में घूमेंगी और कॉलोनियों में भी पहुंचेगी। वहीं नागरिकों से भी अनुरोध किया गया कि वे भी इस संबंध में सूचना दें। डीएफओ महेन्द्र सोलंकी के मुताबिक सांपों के प्रति क्रूरता की जाती है, जिसके चलते उन्हें सपेरों से मुक्त करवाकर जंगलों में छोड़ा जाता है। दरअसल, नागपंचमी के लिए ये सपेरे इन सांपों को जंगलों से पकड़ लाते हैं और फिर अपनी टोकनी और थैलियों में बंद कर देते हैं और जबरन दूध भी पिलाया जाता है। गत वर्ष भी नागपंचमी के दिन 35 सांपों को सपेरों से जब्त कर जंगलों में छुड़वाया था। हालांकि पुरानी मान्यता के चलते अभी भी नागपंचमी को दूध पिलाने से लेकर पूजा तो की ही जाती है, वहीं नाग मंदिरों में भी भीड़ रहती है।

Share:

इंदौर : हंस की दादागीरी, फिर वहीं से किया बसों का संचालन

Fri Aug 9 , 2024
शाम की सभी बसें ढक्कनवाला कुआं से ही गईं और आईं इंदौर। प्रशासन (Administration) द्वारा दी गई डेढ़ महीने की मोहलत के बाद भी बस संचालक (Bus operators) सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। कल जिला प्रशासन ने ऐसे ट्रेवल्स (Travels) पर कार्रवाई की और उन्हें सील किया। प्रशासन के अधिकारियों को बसों का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved