राजकुमार ब्रिज के हिस्से में नाला टेपिंग और नई लाइन बिछाने का काम अंतिम दौर में
इन्दौर। रेलवे स्टेशन से लेकर राजकुमार ब्रिज के हिस्से में नई लाइन बिछाने और नाला टेपिंग के लिए कई दिनों से काम चल रहा था। रहवासियों के साथ-साथ वाहन चलाक भी परेशान थे। अब इससे निजात मिलने वाली है, क्योंकि निगम का दावा है कि वहां सारे कार्य अंतिम चरण में हैं। वहां बिछाई गई नई ड्रेनेज लाइन की टेस्टिंग के लिए आज विभिन्न झोनों से बुलवाए गए 20 टैंकरों से पानी डाला जाएगा और लाइन चैक की जाएगी, ताकि कोई गड़बड़ी मिलने पर उसे अभी ही सुधारा जा सके।
रेलवे स्ेटशन के हिस्से में पहले चरण में खुदाई का कार्य कर आसपास के गंदे पानी के आउटफॉल्स बंद किए गए थे, जो नाला टेपिंग का हिस्सा थे। इसके अलावा कुछ हिस्सों में ड्रेनेज की नई लाइन बिछाई गई थी, क्योंकि वहां होटलों का कचरा आने के कारण अकसर लाइनें चोक होने की शिकायत आती थी। निगम अधिकारियों के मुताबिक पिछले ढाई माह से रेलवे स्टेशन से लेकर राजकुमार ब्रिज और वल्लभ नगर ब्रिज के बोगदों तक अलग-अलग हिस्सों में काम चलता रहा। कई हिस्सों में नई बड़ी लाइन बिछाई गई है। वल्लभनगर के रहवासियों ने भी पिछले दिनों शिकायत की थी कि बार-बार लाइन चोक होने के कारण वे परेशान हो रहे हैं, जिसके चलते निगम ने वहां के हिस्सों में भी कार्य शुरू कराया। अब 11 करोड़ की लागत से यह काम पूरा होने जा रहा है और कल से ही अंतिम चरण का कार्य पूरा हो रहा है। लाइनों की टेस्टिंग के लिए आज सुबह ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों का अमला वहां पहुंचा था और आसपास के झोनलों से पानी के 20 टैंकर बुलवाए गए थे। पानी के टैंकर लाइनों में खाली कर उनकी स्थिति देखी जाएगी, ताकि बाद में फिर से कोई शिकायत नहीं आए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved