मुख्यमंत्री श्री चौहान की घोषणा ले रही है मूर्तरूप
इंदौर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan) की घोषणा आज मूर्तरूप लेगी। उनके द्वारा की गई घोषणा के अनुसार आज इंदौर के प्रतिभावान विद्यार्थियों को बड़ी सौगात मिल रही है। 12वी कक्षा उत्तीर्ण कर अपने स्कूल में अव्वल रहने वाले 107 विद्यार्थियों को आज ई-स्कूटी वाहन (e-scooty vehicle) का वितरण किया जायेगा। इसके लिये स्थानीय रविन्द्र नाट्य गृह में आज सुबह 11 बजे से ई-स्कूटी वितरण का कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के शहडोल कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी विद्यार्थियों को दिखाया जायेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 12वी में अपने-अपने विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को ई-स्कूटी दी जायेगी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved