img-fluid

इंदौर से टूटेगा वाराणसी का हवाई कनेक्शन

October 09, 2024

  • – 27 से इंडिगो बंद करेगा इंदौर-वाराणसी उड़ान, यात्रियों को होगी परेशानी
  • – कंपनी ने कहा- खराब मौसम के कारण अकसर निरस्त होती है उड़ान

इंदौर (Indore)। देश के प्रमुख तीर्थ स्थल वाराणसी, जिसे काशी और बनारस भी कहा जाता है, से इंदौर का हवाई कनेक्शन टूटने जा रहा है। इंडिगो एयरलाइंस द्वारा इस मार्ग पर चलाई जाने वाली एकमात्र उड़ान को 27 अक्टूबर से बंद किया जा रहा है। कंपनी द्वारा इसका कारण ठंड के दौरान वाराणसी में खराब मौसम के कारण उड़ानों का अकसर निरस्त और लेट होना बताया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि 27 अक्टूबर से देश में उड़ानों का नया विंटर शेड्यूल लागू होने जा रहा है। 28 मार्च तक लागू रहने वाले इस विंटर शेड्यलू में एयरलाइंस कई नई उड़ानें शुरू करने के साथ ही कई उड़ानों को बंद भी कर रही हैं। इसी क्रम में इंडिगो एयरलाइंस इंदौर से काशी की सीधी उड़ान को बंद करने जा रही है। यह उड़ान अभी इंदौर से सुबह 8.25 बजे जाती है और रात 10.15 बजे वापस इंदौर आती है। कंपनी इस उड़ान का संचालन 2 सीटर एटीआर विमान के साथ करती है। इसे कंपनी ने मार्च से लागू समर शेड्यूल में ही शुरू किया था और अब इसे बंद करने जा रही है। कंपनी ने 26 अक्टूबर के बाद की बुकिंग भी वेबसाइट से हटाते हुए बुकिंग बंद कर दी है। जिन लोगों ने बुकिंग पहले कर ली थी उन्हें रिफंड का विकल्प दिया जा रहा है।


कोहरा बना कारण
कंपनी अधिकारियों की मानें तो ठंड के दिनों में वाराणसी में बहुत कोहरा होता है। इसके कारण अकसर यहां की उड़ानें निरस्त या लेट होती हैं। इससे आगे का शेड्यूल भी गड़बड़ा जाता है। इसे देखते हुए इस उड़ान को विंटर शेड्यूल में बंद किया जा रहा है। उम्मीद है कि मार्च अंत से लागू होने वाले समर शेड्यूल में इसे दोबारा शुरू किया जाएगा। इस उड़ान के कारण काशी से महाकाल दर्शन करने आने वालों और इंदौर से काशी विश्वनाथ के दर्शन करने जाने वाले लोगों को काफी सुविधा होती थी।

Share:

Tik Tok पर दायर हुआ मुकदमा, बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने का आरोप

Wed Oct 9 , 2024
डेस्क। एक दर्जन से अधिक राज्यों और कोलंबिया जिले (Columbia District) ने मंगलवार को टिक टॉक (Tik Tok) के खिलाफ मुकदमा दायर किया, जिसमें कहा गया कि लोकप्रिय लघु-फॉर्म वीडियो ऐप बच्चों (Children) को नशे की लत लगाने के लिए बनाया गया है और यह उनके मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) को नुकसान पहुंचाता है। ये […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved