विकाससिंह राठौर, इंदौर। एयर इंडिया (Air India) की 1 नवंबर से शुरू होने वाली फ्लाइट (flight) शुरू होने से पहले ही निरस्त कर दी गई है। कंपनी ने आज ही इसकी घोषणा की है। यह फ्लाइट (flight) कब शुरू होगी और होगी भी या नहीं यह भी अभी स्पष्ट नहीं है। इसके कारण ट्रेवल एजेंट्स (Travel Agents) और पर्यटकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि फ्लाइट (flight) की घोषणा के बाद कई पर्यटक टूर बुकिंग भी करवा चुके थे।बताया जा रहा है कि विमान उपलब्ध ना होने के कारण कंपनी ने फ्लाइट को निरस्त किया है।
एयर इंडिया (Air India) ने 8 अक्टूबर (October) को घोषणा की थी कि 1 नवंबर से इंदौर (Indore) से शारजाह (Sharjah) के बीच सप्ताह में दो दिन सोमवार और शनिवार को सीधी उड़ान की शुरुआत की जाएगी। इसके बाद से ही इस फ्लाइट को लेकर पर्यटकों में उत्साह था, लेकिन कंपनी ने अब तक फ्लाइट की बुकिंग शुरू नहीं की थी। वहीं आज कंपनी ने इस फ्लाइट को निरस्त करने की घोषणा कर दी। इसे लेकर एयर इंडिया मुख्यालय (Air India Headquarters) से इंदौर कार्यालय (Indore Office) को मेल पर सूचना मिली है, जिसमें कहा गया है कि ऑपरेशनल कारणों के चलते 1 नवंबर से शुरू होने वाली फ्लाइट को निरस्त किया जा रहा है। एयर इंडिया (Air India) के स्टेशन मैनेजर विकास शाह (Station Manager Vikas Shah) ने फ्लाइट के निरस्त किए जाने की पुष्टि की है।
दुबई फ्लाइट के फेरे ना बढ़ने पर विकल्प के रूप में मिली थी शारजाह फ्लाइट एयर इंडिया (Air India) ने 1 सितंबर से इंदौर से दुबई (Dubai) के बीच सीधी फ्लाइट शुरू की थी। यह फ्लाइट सप्ताह में सिर्फ एक दिन बुधवार को ही संचालित होती है। जबकि लॉक डाउन (Lock Down) के पहले यह सप्ताह में तीन दिन चलती थी। इसे शुरुआत से ही यात्रियों का काफी अच्छा रिस्पांस मिला और यात्रियों की मांग थी कि यह फ्लाइट (flight) सप्ताह में तीन दिन शुरू की जाए। यात्री लोड को देखते हुए कंपनी भी इसका प्रयास कर रही थी, लेकिन दुबई (Dubai) में फ्लाइट के लिए स्लाट्स खाली ना मिल पाने के कारण इस फ्लाइट के विकल्प के रूप में शारजाह फ्लाइट (Sharjah Flight) को देखा जा रहा था। लेकिन अब यात्रियों को यह सुविधा नहीं मिल पाएगी।
कई यात्रियों ने करवाई टूर बुकिंग अब होगा नुकसान ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन (State President of Travel Agents Association of India Hemendra Singh Jadoun) ने बताया कि इस फ्लाइट की घोषणा के बाद पर्यटक इससे जाने के लिए उत्साहित थे। कई पर्यटकों ने तो इस फ्लाइट को देखते हुए यूएई का टूर भी बुक करवाया है, जिसमें होटल और लोकल ट्रेवल शामिल है। ऐसे सभी पर्यटकों को अब बुकिंग निरस्त करवाना पड़ेगी।
दिल्ली और मुंबई फ्लाइट का भी नुकसान शारजाह फ्लाइट (Sharjah Flight) के शेड्यूल में दिल्ली से इंदौर आकर शारजाह जाना और वहां से इंदौर आकर मुंबई (Mumbai) जाना शामिल था। इस फ्लाइट के कैंसिल होने से अब इंदौर को दिल्ली और मुंबई की अतिरिक्त फ्लाइट की सुविधा भी नहीं मिल पाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved