इन्दौर, संजीव मालवीय । पश्चिम रेलवे (Western Railway) दुरंतो एक्सप्रेस (Duronto Express) सहित इंदौर से दो और ट्रेनें अगले सप्ताह से शुरू करने जा रहा है। ये ट्रेनें हमसफर एक्सप्रेस (Humsafar Express) के रूप में चलाई जाएंगी जो सप्ताह में एक-एक दिन पुरी और लिंगमपल्ली के लिए चलेगी।
अभी तक रेलवे प्रशासन (Railway Administration) ने इंदौर (Indore) से जो ट्रेनें शुरू की हैं वे सभी सामान्य ट्रेनें हैं, जिसमें जनरल, स्लीपर और एसी कोच रहते हैं, लेकिन पूरी तरह से वातानुकूलित ट्रेनों को अब तक शुरू नहीं किया जा चुका था। रेलवे अब इन्हें भी अनुमति दे रहा है। इंदौर से फिलहाल 26 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है और इन तीन ट्रेनों के साथ अब 29 ट्रेनें हो जाएंगी। लॉकडाउन के पहले इंदौर से प्रति शुक्रवार और रविवार को मुंबई (Mumbai) के लिए चलने वाली दुरंतो एक्सप्रेस अब फिर से शुरू की जा रही है। यह ट्रेन इंदौर से 19 मार्च से शुरू की जा रही है जो रात 9 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 8.20 बजे मुंबई पहुंच जाएगी। वहीं 18 मार्च से यह ट्रेन मुंबई से प्रति गुरूवार और शनिवार रात 11 बजे चलेगी और दूसरे दिन सुबह 10.20 बजे इंदौर आ जाएगी।
ये ट्रेनें भी चलेंगी
इंदौर से पुरी के लिए हमसफर (Humsafar) श्रेणी की स्पेशल ट्रेन भी शुरू की जा रही है। इंदौर से यह ट्रेन 24 मार्च से शुरू होगी और प्रति मंगलवार दोपहर 3 बजे रवाना होकर दूसरे दिन शाम 6.45 बजे पुरी पहुंचेगी। पुरी से यह ट्रेन 25 मार्च से प्रति बुधवार रात साढ़े 12 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 5.40 बजे इंदौर पहुंच जाएगी। हमसफर श्रेणी की ही इंदौर-लिंगमपल्ली एक्सप्रेस (Indore-Lingampally Express) भी इंदौर से 20 मार्च से शुरू होकर हर शनिवार दोपहर सवा 11 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन दोपहर 1.10 बजे लिंगमपल्ली पहुंच जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved