इंदौर। जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट (tulsi silawat) ने बताया है कि इंदौर से ग्वालियर (Indore to Gwalior) की बहु प्रतीक्षित उड़ान भी एक सितंबर से प्रारंभ होगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम से इस उड़ान सुविधा का शुभारंभ करेंगे। मंत्री श्री सिलावट ने इंदौर के नागरिकों की ओर से केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का इस सौग़ात के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि जबलपुर हैदराबाद और दुबई के साथ साथ ग्वालियर के लिए भी अब सीधी उड़ान सुविधा उपलब्ध हो गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved