कनाडिय़ा रोड पर टाय मॉल में हुई लूट का मास्टरमाइंड बड़ी ग्वालटोली का रहने वाला है
इंदौर। देर रात तिलक नगर थाना क्षेत्र में एक टाय की दुकान में घुसे बदमाशों ने पिस्टल की नोंक पर खिलौने की लूट की। दुकान के कर्मचारी ने उनका वीडियो बना लिया, जिसके आधार पर एक की पहचान हो गई है। वह बड़ी ग्वालटोली का रहने वाला है।
तिलक नगर इंचार्ज टीआई गुलाबसिंह रावत ने बताया कि कनाडिय़ा रोड संविद नगर में मस्जिद के पास टाय मॉल नामक खिलौने की दुकान है। दुकानदार का नाम नावेद बताया जा रहा है। कल रात 8 बजे तीन बदमाश, जिनके हाथ में बियर की बोतल थी, दुकान में माचिस मांगने के बहाने घुसे और दुकानदार को धमकाने लगे। एक बदमाश ने पिस्टल निकाली और लोड की। बाद में बदमाश एक महंगा खिलौना उठाकर भाग गए। इसके बाद तिलक नगर पुलिस ने दुकान के कर्मचारी द्वारा बनाए गए वीडियो के आधार पर पिस्टल दिखाने वाले की पहचान कर ली। वह बड़ी ग्वालटोली का रहने आदित्य उर्फ मोनू मुरारिया है। उसके घर दबिश दी मगर वह नहीं मिला। उसके परिजन को पुलिस थाने ले आई है, ताकि उसकी गिरफ्तारी को लेकर दबाव बनाया जा सके। दूसरे साथी का नाम अमन काना निवासी विनोबा नगर है। आदित्य के बारे में पता चला है कि उसकी पत्नी-बच्चे उसके साथ नहीं रहते। वे आईडीए की मल्टी में रहते हैं। कल लूट के बाद पुलिस ने अनुमान लगाया कि लूटे खिलौने देने वह बच्चों के पास जाएगा तो पुलिस पहले ही रिक्शा लेकर उसके घर के बाहर खड़ी हो गई, लेकिन पुलिस की भनक लगते ही वह भाग गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved