इन्दौर। प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा स्वदेश दर्शन विशेष पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन 20 जनवरी 2023 को इंदौर शहर से मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के साथ दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन प्रदेश के इंदौर, भोपाल और इटारसी स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे।
8 रातों और 9 दिनों की इस यात्रा में यात्रियों को मल्लिकार्जुन, तिरुपति, रामेश्वरम और मदुरै के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करवाया जाएगा। इसके लिए यात्रियों को 15,500 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क चुकाना होगा। यात्रियों को इसमें चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन सहित नॉन ए.सी. होटल में ठहरने की सुविधा दी जाएगी। स्थानीय भ्रमण के लिए टूरिस्ट बसों की व्यवस्था भी होगी। टिकट शुल्क में ही यात्रियों का चार लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी शामिल रहेगा। पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट से या अधिकृत एजेंट से करवा सकते हैं। इसकी अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के इंदौर, भोपाल और जबलपुर रेलवे स्टेशन पर संपर्क भी कर सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved