• img-fluid

    कल से पहली बार हवाई मार्ग से बिलासपुर से जुड़ेगा इंदौर

  • October 02, 2022

    इंदौर। इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport)  से कल से पहली बार बिलासपुर ( Bilaspur) के लिए सीधी उड़ान की शुरुआत होगी। इस उड़ान का संचालन एयर इंडिया (Air India) की सहयोगी कंपनी रही एलाइंस एयर करेगी।


    कल बिलासपुर के बाद कंपनी परसों से इंदौर से ग्वालियर और जबलपुर के लिए भी सीधी उड़ानें शुरू करेगी। कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही इसकी घोषणा के बाद बुकिंग शुरू की थी। कंपनी बिलासपुर फ्लाइट को सप्ताह में चार दिन सोम, बुध, शुक्र और रविवार को संचालित करेगी। वहीं शेष तीन दिन मंगल, गुरु व शनिवार को ग्वालियर व जबलपुर की जाने और आने वाली फ्लाइट संचालित करेगी। कल बिलासपुर फ्लाइट (9आई-691/692) दिल्ली से जबलपुर होते हुए बिलासपुर पहुंचेगी और बिलासपुर से सुबह 11.35 बजे रवाना होकर दोपहर 1.25 बजे इंदौर पहुंचेगी। वहीं इंदौर से 1.55 बजे निकलकर 3.45 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। यहां से विमान वापस जबलपुर होते हुए दिल्ली पहुंचेगा। इस फ्लाइट से ग्वालियर के लिए बंद हो चुकी फ्लाइट के कारण परेशान यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी।

    Share:

    कोरोना वायरस के देश में घट रहे केस, 24 घंटे में सामने आए 4777 नए मरीज

    Sun Oct 2 , 2022
    नई दिल्ली। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4,777 नए मामले सामने आए है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,45,68,114 हो गई, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 43,994 हो गई। वहीं, कोरोना से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved