जेट इस साल के अंत तक और आकाशा एयरलाइंस मार्च 2023 से देश में शुरू करेंगी अपनी उड़ानें
सेंट्रल इंडिया में सबसे ज्यादा यात्री और उड़ानों का केंद्र होने के कारण इंदौर को कई नई उड़ानें और नए शहरों से कनेक्टिविटी मिलेगी
इंदौर। जेट एयरवेज (Jet Airways) नए मैनेजमेंट के साथ देश में एक बार फिर अपनी उड़ानें शुरू करने जा रहा है। कंपनी को 20 मई को ही डीजीसीए (DGCA) से देश में उड़ानें शुरू करने के लिए लाइसेंस मिला है। इससे पहले कंपनी ने 15 और 17 मई को प्रूविंग फ्लाइट का भी सफलतापूर्वक संचालन किया था। इसके बाद कंपनी को गृह मंत्रालय से सिक्यूरिटी क्लीयरेंस भी मिल गया है। कंपनी जुलाई से सितंबर के बीच कुछ उड़ानों को शुरू करने की योजना बना रही है, वहीं देश में एक और नई एयर लाइंस आकाशा भी शुरू होने जा रही है। राकेश झुनझुनवाला की इस कंपनी ने 72 बोइंग 737 विमानों का आर्डर दिया है। कंपनी मार्च 2023 से अपनी उड़ानें शुरू करने की योजना में है। ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि देश में शुरू होने वाली दोनों नई एयर लाइंस से इंदौर को काफी फायदा होगा। उन्होंने बताया कि कंपनी बड़े शहरों को अपना केंद्र बनाएगी और यहां से आपसी कनेक्शन के साथ ही टियर टू शहरों के लिए उड़ानों का विशाल नेटवर्क खड़ा करेगी। इसमें सेंट्रल इंडिया में इंदौर सबसे प्रमुख है। जेट एयरवेज 2019 तक इंदौर से भी उड़ानों का संचालन करती थी और इंदौर से चलने वाली कुल उड़ानों का 60 प्रतिशत सिर्फ जेट की उड़ानें हुआ करती थीं। जेट के बंद होने के बाद इसके ज्यादातर रूट्स पर इंडिगो ने उड़ानों को शुरू किया है, लेकिन जेट दोबारा इंदौर जैसे शहरों पर अपना वर्चस्व जमाने पर काम करेगी। कंपनी के अधिकारी इसके लिए एजेंट्स से भी राय ले रहे हैं।
इंदौर में विमानों की पार्किंग से भी आकर्षित होंगी एयर लाइंस
एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि इंदौर में अभी 11 विमानों की पार्किंग की व्यवस्था है, जिसमें पांच रिजर्व है, वहीं 15 नई पार्किंग भी बनकर तैयार है। इस तरह यहां 26 विमानों के लिए पार्किंग की सुविधा होगी, साथ ही इंदौर एयरपोर्ट प्रदेश का अकेला 24 घंटे खुला रहने वाला एयरपोर्ट भी है। इसे देखते हुए एयर लाइंस अपने विमानों को पार्क करने के लिए भी ऐसे एयरपोर्ट को पसंद करेगी। इसका फायदा भी इंदौर को मिलेगा।
सीधा फायदा यात्रियों और एविएशन इंडस्ट्री को
जादौन ने बताया कि दो नई बड़ी एयर लाइंस के आने से इंदौर को कई नई उड़ानें मिलेंगी। इसमें पहले से कनेक्टेड शहरों के लिए और उड़ानों के साथ ही कई नए शहरों से कनेक्टिविटी भी मिलेगी। ज्यादा उड़ानें होने से एयर लाइंस में आपसी कॉम्पीटिशन बढ़ेगा, जिससे एयर लाइंस यात्रियों को आकर्षित करने के लिए कम किराए में यात्रा के विकल्प देगी, जिसका सीधा फायदा यात्रियों और एविएशन इंडस्ट्री को मिलेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved