- पंक्चर हुई गाड़ी…मौत लेकर आई
इंदौर। सडक़ किनारे ट्रक खड़ा कर टायर बदल रहे किसान सहित एक अन्य को दूसरे वाहन ने रौंद दिया। इस घटना में एक की मौत हो गई।
बडग़ोंदा पुलिस ने बताया कि रूपेश पिता चिरोंजीलाल निवासी कसरावद (खरगोन) अपनी फसल ट्रक में भरकर बेचने के लिए इंदौर आ रहा था। उसके साथ साथी ओमप्रकाश भी था। रास्ते में उनका ट्रक पंक्चर हुआ तो दोनों उसे सडक़ किनारे खड़ा कर टायर बदलने लगे। पास से गुजरे एक अन्य ट्रक ने दोनों को चपेट में ले लिया, जिसमें रूपेश की मौत हो गई, जबकि ओमप्रकाश को गंभीर चोटें आई हैं।
बीमारी से परेशान शख्स ने जहर खाकर दी जान बीमारी से परेशान एक शख्स ने जहर खाकर जान दे दी। जूनी इंदौर पुलिस ने बताया कि सालिगराम पिता छगनलाल निवासी साधु वासवानी नगर को जहर खाने के चलते बेटा दीपेश एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा। दीपेश ने बताया कि पिता नस दबने के चलते चार साल से बिस्तर पर पड़े हुए थे। लंबे समय से इलाज चलने के चलते वह डिप्रेशन में रहने लगे। कल उन्होंने शराब बुलाकर पी और फिर नशे में जहर खाकर जान दे दी।
गड्ढे ने ले ली महिला की जान सडक़ पर हुए गड्ढे ने एक महिला की जान ले ली। मिली जानकारी के अनुसार एमआर-10 के भानगढ़ रोड पर रहने वाली सुमनबाई पति बलवंत व बेटे रोहित के साथ बाइक पर सवार होकर नसरुल्लागंज में रहने वाले भतीजे की शादी में शामिल होने जा रही थी। कन्नौद के समीप अचानक सडक़ पर उनकी बाइक एक गड्ढे में उतर गई और तीनों गिर गए। गंभीर चोटें लगने के चलते सुमनबाई की मौत हो गई।