• img-fluid

    INDORE : सडक़ किनारे टायर बदल रहे थे, दो को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत

  • June 18, 2021

    • पंक्चर हुई गाड़ी…मौत लेकर आई

    इंदौर। सडक़ किनारे ट्रक खड़ा कर टायर बदल रहे किसान सहित एक अन्य को दूसरे वाहन ने रौंद दिया। इस घटना में एक की मौत हो गई।
    बडग़ोंदा पुलिस ने बताया कि रूपेश पिता चिरोंजीलाल निवासी कसरावद (खरगोन) अपनी फसल ट्रक में भरकर बेचने के लिए इंदौर आ रहा था। उसके साथ साथी ओमप्रकाश भी था। रास्ते में उनका ट्रक पंक्चर हुआ तो दोनों उसे सडक़ किनारे खड़ा कर टायर बदलने लगे। पास से गुजरे एक अन्य ट्रक ने दोनों को चपेट में ले लिया, जिसमें रूपेश की मौत हो गई, जबकि ओमप्रकाश को गंभीर चोटें आई हैं।



    बीमारी से परेशान शख्स ने जहर खाकर दी जान
    बीमारी से परेशान एक शख्स ने जहर खाकर जान दे दी। जूनी इंदौर पुलिस ने बताया कि सालिगराम पिता छगनलाल निवासी साधु वासवानी नगर को जहर खाने के चलते बेटा दीपेश एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा। दीपेश ने बताया कि पिता नस दबने के चलते चार साल से बिस्तर पर पड़े हुए थे। लंबे समय से इलाज चलने के चलते वह डिप्रेशन में रहने लगे। कल उन्होंने शराब बुलाकर पी और फिर नशे में जहर खाकर जान दे दी।
    गड्ढे ने ले ली महिला की जान
    सडक़ पर हुए गड्ढे ने एक महिला की जान ले ली। मिली जानकारी के अनुसार एमआर-10 के भानगढ़ रोड पर रहने वाली सुमनबाई पति बलवंत व बेटे रोहित के साथ बाइक पर सवार होकर नसरुल्लागंज में रहने वाले भतीजे की शादी में शामिल होने जा रही थी। कन्नौद के समीप अचानक सडक़ पर उनकी बाइक एक गड्ढे में उतर गई और तीनों गिर गए। गंभीर चोटें लगने के चलते सुमनबाई की मौत हो गई।

    Share:

    इंसानों के जंगल में ईमान की ‘शेरनी’, अमित मसुरकर ने छेड़े जन, जंगल और जिंदगी के तार

    Fri Jun 18 , 2021
    मुबंई। फिल्म ‘शेरनी’ की ओपनिंग क्रेडिट्स अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी दिखना सुखद एहसास है। मध्य प्रदेश के अफसरों के लंबे चले परिचय (इसमें शायद प्रमुख सचिव का नाम ही गलत लिख गया है) फिल्म शुरू होती है और इसका एक बड़ा हिस्सा जंगल और इंसान के रिश्ते को दोहराता दिखता है। ये दिखाता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved