img-fluid

इंदौर के तिल्लोर खुर्द में प्रधानमंत्री मोदी ने लाइव स्ट्रीमिंग से किया संवाद

October 03, 2021

इंदौर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के विजन के साथ शनिवार को इंदौर जिले में राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत सभी गांवों में ग्रामसभा का आयोजन और जल जीवन मिशन के तहत ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों की बैठकें आयोजित की गई। जिले में मुख्य रूप से वर्चुअल रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संवाद ग्राम-तिल्लौर खुर्द में आयोजित किया गया।

तिल्लोर खुर्द एक ऐसा गांव है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करते हुए हर घर में नल से जल पहुंचाया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में जल जीवन मिशन के तहत आयोजित जल एवं स्वच्छता बैठक के लिए इंदौर जिले के ग्राम तिल्लौर खुर्द का चयन देश की 10 ग्राम पंचायतों में किया गया था। तिल्लोर खुर्द में आयोजित बैठक को स्वयं प्रधानमंत्री जी ने देखा। तिल्लौर खुर्द में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों ने दोनों हाथ उठाकर प्रधानमंत्री जी का अभिवादन किया और जल जीवन मिशन के तहत उनके गांव में हुए कार्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।


प्रधानमंत्री मोदी ने जल समिति के सदस्यों से वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए कहा कि गांवो में अब जल जीवन मिशन से हर घर में नल से जल पहुंचेगा। उन्होंने उपस्थित सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि अब स्थिति बदल रही है। हमारा प्रयास है कि पानी घरों में ही पहुंचाया जाए। हर घर में नल से जल के संकल्प के सभी लोग साझीदार बन रहे है उसके लिए उन्हें बधाई।

उन्होंने कहा कि सफलता उसे मिलती है जो श्रम करता है। श्रम ही बड़ी शक्ति है। श्रम से हर कठिन लक्ष्य प्राप्त किए जा सकते हैं। योजनाएं वह सफल होती हैं जिसमें जनभागीदारी होती है। जल मिशन से बहुआयामी बदलाव आएंगे। उन्होंने कहा कि जल से जीवन ही नहीं अर्थव्यवस्था को भी बदला जा सकता है। जहां एक और पीने का पानी मिलेगा, वही जल से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। महिलाओं का जीवन सुगम और सशक्त होगा। महिलाओं का जीवन आसान बनेगा। उन्हें पानी के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा, उनका समय भी व्यर्थ नहीं होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल रूप से शामिल हुए।

तिल्लोर खुर्द ने लिखी विकास की नई इबारत, हर घर में पहुंच रहा नल से जल
इन्दौर जिले की ग्राम पंचायत तिल्लौर खुर्द विकास की नयी इबारत लिख रही है। जागरूकता के कारण यह उन चुनिंदा गांवों में शामिल हो गयी है, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार करते हुये हर घर में नल से जल पहुंचाया है। जल जीवन मिशन के तहत हुई कार्यों से अब इस गांव के लगभग डेढ़ हजार घरों में नल लग गये है। इन नलों के माध्यम से ग्रामीणों को पेयजल मिल रहा है। इस योजना से लगभग आठ हजार लोग सीधे तौर पर लाभांवित हो रहे हैं।

ग्राम तिल्लौर खुर्द की वर्तमान जनसंख्या 7 हजार 980 है। जिसमें अनुसूचित जाति के 857 एवं अनुसूचित जनजाति के 836 लोग भी शामिल है। इन्दौर क्षेत्र के लोकसभा सांसद श्री शंकर लालवानी द्वारा किसान बाहुल्य इस ग्राम को सांसद आदर्श ग्राम के रूप में चयनित किया गया है। ग्राम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा बहुत पहले से नलजल योजना का क्रियान्वयन किया गया था। जिसके आशातित परिणाम नहीं मिल रहे थे। गांव में पेयजल की समस्या लगातार बनी हुई थी। ऐसे में वर्ष 2019 में जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रारंभ की गयी। इस योजना से इस गांव में नयी उम्मीद जागी। यहां के जागरूक नागरिकों और जनप्रितिनिधियों ने मिलकर योजना क्रियान्वयन का प्रस्ताव रखा, जिसे शासन ने तुरंत स्वीकृत किया और लगभग सवा तीन करोड़ रूपये मंजूर कर दिये।

ग्रामीणों ने इस योजना के क्रियान्वयन में जन सहभागिता से लगभग सात लाख रुपये एकत्रित किये। इस राशि से योजना का संचालन किया जायेगा। योजना में स्वीकृत कार्यों को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने निर्धारित समय में ही पूरा कर लिया। योजना इस गांव में प्रारंभ हो गयी है। अब हर घर में नल से जल पहुंच रहा है। महिलाओं को पानी के लिये अब इधर-उधर नहीं भटकना पड़ता है। पानी लाने की जद्दोजहद से उन्हें मुक्ति मिल गयी है। जीने की राह आसान हुई है। यहां के ग्रामीण सभी खुश है।

उल्लेखनीय है कि जल जीवन मिशन के तहत पानी पहुंचाने के लिये इस गांव में लगभग सवा तीन करोड़ खर्च किये गये है। गांव में पानी की टंकी बनायी गयी है। 50 हजार लीटर का सम्पवेल बनाया गया है। पाइप लाइन बिछाई गयी है। हर घर में नल कनेक्शन दिये गये है। पानी की शुद्धता की समय-समय पर चेकिंग की व्यवस्था भी की गयी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मध्य प्रदेश में जल्द लागू होगी उद्यम क्रांति योजना : सीएम शिवराज

Sun Oct 3 , 2021
नीमच में हर हाल में खुलेगा मेडिकल कॉलेज भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि मध्यप्रदेश में औद्योगिक निवेश (Industrial Investment in Madhya Pradesh) की तरफ हर वर्ग आकर्षित हो रहा है। निवेशकों को बेहतर माहौल उपलब्ध कराने के लिये हरसंभव प्रयास के साथ सुविधाएँ मुहैया कराई जा रही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved