img-fluid

इन्दौर के तीन मंजिला रेस्टोरेंट में दो बार तोडफ़ोड़

November 20, 2024

इन्दौर। मातेश्वरी नगर में अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट के पवन कश्यप का कहना था कि सालभर पहले निगम के अधिकारी उनके यहां निशान लगाने आए थे और निशान लगाने के बाद उन्हें कहा गया था कि बाधक हिस्से खुद हटा लें। इस पर उन्होंने बाधक हिस्से हटा लिए और होटल का नए सिरे से निर्माण किया। तीन-चार दिन पहले निगम के अधिकारी फिर उसके रेस्टोरेंट पर पहुंचे और फिर दूसरी बार नए सिरे से चार से पांच फीट तक के निशान लगा दिए। अब रेस्टोरेंट संचालक अपने स्तर पर फिर से तोडफ़ोड़ में जुटा है, ताकि निशान तक बाधाएं हटाई जा सकें।

पांच महीने पहले लगा दिए थे निशान रहवासियों ने तोडफ़ोड़ कर बनाए आशियाने तो फिर लगा दिए नए निशान

आज निगम का भारी-भरकम रिमूवल अमला नंदबाग के आगे बने मातेश्वरी नगर में कार्रवाई करने पहुंचा तो वहां कई रहवासी नगर निगम के अधिकारियों को कहने लगे कि एक बार ठीक ढंग से निशान लगा दो, बार-बार निशान लगाने से हमें लाखों का फटका लग रहा है। रहवासियों का कहना था कि पांच महीने पहले नगर निगम के अधिकारियों ने निशान लगाए थे और उसके बाद उन्होंने मकानों के बाधक हिस्से तोड़ लिए थे और नए सिरे से मकान बना लिए तो फिर नए निशान लगा दिए गए।

Share:

नियोजित शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर नीतीश कुमार ने किया बड़ा ऐलान

Wed Nov 20 , 2024
पटना: बिहार (Bihar) के शिक्षकों से बड़ी खबर है कि अब नियोजित शिक्षकों (Contractual Teachers) का जबरन ट्रांसफर (Transfer) नहीं किया जाएगा, जो जहां है वहीं रहेंगे. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने इस बात की घोषणा पटना में की. पटना में सीएम नीतीश ने साफ तौर पर कहा कि नियोजित शिक्षक जहां है वहीं काम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved