कपड़ों और जूतों की लगी थी सेल, आतिशबाजी से आग लगने की आशंका
इंदौर। धार रोड (Dhar Road) पर जिला अस्पताल (District Hospital) के पास लगी एक सेल (Cell) में कल देर रात आग लग गई, जिसके कारण लाखों का नुकसान हुआ है। यहां तीन दुकानें जलकर खाक हो गईं। पास में ही एक बड़ा लकड़ी का पीठा (Wooden Peeth) भी था। यदि आग वहां तक पहुंचती तो भारी नुकसान हो जाता।
मिली जानकारी के अनुसार कल रात दो बजे के करीब जिला अस्पताल (District Hospital) के समीप अपना पैलेस (Apna Palace) के सामने लगी एक सेल में आग लग गई और देखते ही देखते तीन दुकानों को चपेट में ले लिया। आग के कारण कपड़े, जूते-चप्पल और अन्य सामान जलकर खाक हो गया। दमकलकर्मियों (Firefighters) ने सुबह छह बजे आग पर पूरी तरह काबू पाया। आग (Fire) बुझाने के दौरान करीब डेढ़ लाख लीटर पानी उपयोग किया गया। दमकल सूत्रों के अनुसार आग कैसे लगी, इसका खुलासा नहीं हो पाया है और न ही दुकान मालिकों के बारे में जानकारी मिली है। ज्ञात रहे कि यहां कल दिनभर दीपावली (Diwali) की खरीदारी हुई थी। आज वही स्थान वीरान हो गया। सूत्रों का कहना है कि संभवत: आग या तो शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) से लगी या आतिशबाजी (Fireworks) के कारण।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved