• img-fluid

    INDORE : अस्पताल के पास तीन दुकानें जलकर खाक

    November 04, 2021


    कपड़ों और जूतों की लगी थी सेल, आतिशबाजी से आग लगने की आशंका
    इंदौर।  धार रोड (Dhar Road) पर जिला अस्पताल (District Hospital) के पास लगी एक सेल (Cell) में कल देर रात आग लग गई, जिसके कारण लाखों का नुकसान हुआ है। यहां तीन दुकानें जलकर खाक हो गईं। पास में ही एक बड़ा लकड़ी का पीठा (Wooden Peeth) भी था। यदि आग वहां तक पहुंचती तो भारी नुकसान हो जाता।


    मिली जानकारी के अनुसार कल रात दो बजे के करीब जिला अस्पताल (District Hospital) के समीप अपना पैलेस (Apna Palace) के सामने लगी एक सेल में आग लग गई और देखते ही देखते तीन दुकानों को चपेट में ले लिया। आग के कारण कपड़े, जूते-चप्पल और अन्य सामान जलकर खाक हो गया। दमकलकर्मियों (Firefighters) ने सुबह छह बजे आग पर पूरी तरह काबू पाया। आग (Fire) बुझाने के दौरान करीब डेढ़ लाख लीटर पानी उपयोग किया गया। दमकल सूत्रों के अनुसार आग कैसे लगी, इसका खुलासा नहीं हो पाया है और न ही दुकान मालिकों के बारे में जानकारी मिली है। ज्ञात रहे कि यहां कल दिनभर दीपावली (Diwali) की खरीदारी हुई थी। आज वही स्थान वीरान हो गया। सूत्रों का कहना है कि संभवत: आग या तो शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) से लगी या आतिशबाजी (Fireworks) के कारण।

    Share:

    LAC पर सीमा विवाद के दौरान चीन कर रहा था ये काम, पेंटागन की रिपोर्ट में किया गया दावा

    Thu Nov 4 , 2021
    डेस्क। भारत के खिलाफ चीन साजिश करने का एक भी मौका नहीं छोड़ता। बीते साल सीमा विवाद में उलझाकर चीन एलएसी पर खुद को और मजबूत करने में जुटा था। नई रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 2020 में भारत को सीमा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved