• img-fluid

    INDORE : चार दिन में साढ़े 3 लाख डोज लगे, 23 नवम्बर तक सारे दूसरे डोज भी ड्यू

  • November 15, 2021

     


    आज से कोविशील्ड का पहला डोज नहीं लगेगा, कोवैक्सीन ही लगाएंगे, 5 लाख वैक्सीन का पर्याप्त स्टॉक है इंदौर के पास
    इंदौर।  18 साल से अधिक उम्र की जिन 28 लाख की आबादी को वैक्सीन (Vaccine) के दोनों डोज (Both Doses) लगाना है उसके लिए महाअभियान चल रहा है और नवम्बर अंत तक सभी को डोज लगाने का लक्ष्य तय किया है। 4 दिन में साढ़े 3 लाख डोज लगाए जा चुके हैं। कल रविवार की छुट्टी और आदिवासियों (Tribals) की तैयारियों में जुटे प्रशासन (Administration) और निगम (Corporation) अमले के कारण 42 हजार डोज ही लगे। वरना उसके पहले तीन दिन तक 70 हजार डोज रोज लगते रहे।


    इंदौर प्रदेश का पहला ऐसा जिला है जहां 50 लाख वैक्सीन (Vaccine) के डोज अभी तक लगाए जा चुके हैं, जिसमें वैक्सीन (Vaccine) के लिए मान्य आबादी को शत-प्रतिशत पहला डोज लगा दिया है और अब दूसरा डोज लगाने का महाअभियान चल रहा है। सी-21, मल्हार, ट्रैजर आईलैंड सहित अन्य शॉपिंग मॉल में भी कल से दूसरा डोज लगवाने वालों को ही चैक कर एंट्री दी जा रही है। मॉल के मैनेजर अमित अरोरा के मुताबिक सभी सिक्युरिटी गार्ड को निर्देश दिए गए हैं कि आने वाले लोगों के मोबाइल (Mobile) में दर्ज सर्टिफिकेट की जांच करें। पिछले दिनों मॉल में भी वैक्सीन (Vaccine) लगाने के लगातार शिविर आयोजित किए गए। वहीं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता (District Immunization Officer Dr. Tarun Gupta) के मुताबिक आज से कोविशील्ड (Covishield) का पहला डोज लगाना बंद कर दिया है, क्योंकि 84 दिन बाद इसका दूसरा डोज लगता है, जिसके चलते जो थोड़े लोग अभी पहला डोज लगवाने से बचे हैं उनका दूसरा डोज अप्रैल-मई तक पूरा होगा। लिहाजा अब कोवैक्सीन (Covaccine) का ही पहला डोज लगेगा, ताकि 28 दिन बाद दूसरा डोज लगाया जा सके। इंदौर जिले के पास 5 लाख से अधिक वैक्सीन (Vaccine) का स्टॉक अभी मौजूद है, जिसमें कोवैक्सीन (Covaccine) भी पर्याप्त है। निगम के सभी 19 झोनल कार्यालयों के अलावा जिन सेंटरों पर कोवैक्सीन (Covaccine) पहले से लग रही है वहां यह उपलब्ध रहेगी। अभी चार दिनों में साढ़े 3 लाख डोज लगा दिए हैं और 23 नवम्बर तक सारे दूसरे डोज भी ड्यू हो जाएंगे।

    Share:

    रालामंडल अभयारण्य के 100 मीटर क्षेत्र में होगा ‘ईको सेंसेटिव जोन’

    Mon Nov 15 , 2021
    केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन, जल्द दावे-आपत्तियों पर सुनवाई के बाद लागू होगी व्यवस्था, इस क्षेत्र में न टाउनशिप्स होंगी न उद्योग, खदानें इंदौर, विकाससिंह राठौर। रालामंडल वन्यजीव अभयारण्य (वाइल्ड लाइफ सेंचुरी) (Ralamandal Wildlife Sanctuary) की सीमा के 2.3455 वर्ग किलोमीटर में फैले रालामंडल वन्यजीव अभयारण्य (Ralamandal Wildlife Sanctuary) के आसपास कम से कम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved