आज से कोविशील्ड का पहला डोज नहीं लगेगा, कोवैक्सीन ही लगाएंगे, 5 लाख वैक्सीन का पर्याप्त स्टॉक है इंदौर के पास
इंदौर। 18 साल से अधिक उम्र की जिन 28 लाख की आबादी को वैक्सीन (Vaccine) के दोनों डोज (Both Doses) लगाना है उसके लिए महाअभियान चल रहा है और नवम्बर अंत तक सभी को डोज लगाने का लक्ष्य तय किया है। 4 दिन में साढ़े 3 लाख डोज लगाए जा चुके हैं। कल रविवार की छुट्टी और आदिवासियों (Tribals) की तैयारियों में जुटे प्रशासन (Administration) और निगम (Corporation) अमले के कारण 42 हजार डोज ही लगे। वरना उसके पहले तीन दिन तक 70 हजार डोज रोज लगते रहे।
इंदौर प्रदेश का पहला ऐसा जिला है जहां 50 लाख वैक्सीन (Vaccine) के डोज अभी तक लगाए जा चुके हैं, जिसमें वैक्सीन (Vaccine) के लिए मान्य आबादी को शत-प्रतिशत पहला डोज लगा दिया है और अब दूसरा डोज लगाने का महाअभियान चल रहा है। सी-21, मल्हार, ट्रैजर आईलैंड सहित अन्य शॉपिंग मॉल में भी कल से दूसरा डोज लगवाने वालों को ही चैक कर एंट्री दी जा रही है। मॉल के मैनेजर अमित अरोरा के मुताबिक सभी सिक्युरिटी गार्ड को निर्देश दिए गए हैं कि आने वाले लोगों के मोबाइल (Mobile) में दर्ज सर्टिफिकेट की जांच करें। पिछले दिनों मॉल में भी वैक्सीन (Vaccine) लगाने के लगातार शिविर आयोजित किए गए। वहीं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता (District Immunization Officer Dr. Tarun Gupta) के मुताबिक आज से कोविशील्ड (Covishield) का पहला डोज लगाना बंद कर दिया है, क्योंकि 84 दिन बाद इसका दूसरा डोज लगता है, जिसके चलते जो थोड़े लोग अभी पहला डोज लगवाने से बचे हैं उनका दूसरा डोज अप्रैल-मई तक पूरा होगा। लिहाजा अब कोवैक्सीन (Covaccine) का ही पहला डोज लगेगा, ताकि 28 दिन बाद दूसरा डोज लगाया जा सके। इंदौर जिले के पास 5 लाख से अधिक वैक्सीन (Vaccine) का स्टॉक अभी मौजूद है, जिसमें कोवैक्सीन (Covaccine) भी पर्याप्त है। निगम के सभी 19 झोनल कार्यालयों के अलावा जिन सेंटरों पर कोवैक्सीन (Covaccine) पहले से लग रही है वहां यह उपलब्ध रहेगी। अभी चार दिनों में साढ़े 3 लाख डोज लगा दिए हैं और 23 नवम्बर तक सारे दूसरे डोज भी ड्यू हो जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved