इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने प्रतिबंधित ड्रग्स तस्करी के मामले में भोपाल के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दे इंदौर क्राइम ब्रांच ने पिछले दिनों प्रतिबंधित दवाइयां अल्फ़ाजोलम और कोरेस सिरप की सप्लाई करने वाले दो आरोपी मोहिद्दीन उर्फ और जितेंद्र को गिरफ्तार किया था। वहीं पकड़े गए आरोपियों से जब पुलिस ने सख़्ती से पूछताछ की तो उन्होंने भोपाल से इस प्रतिबंधित दवाइयां को लाकर मध्य प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में सप्लाई करने की बात कही थी। इसके बाद इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर भोपाल में हनुमानगढ़ी के वहां पर एक गोदाम पर दबिश दी, इस दौरान वहां पर बड़ी मात्रा में अल्फाजोलाम और कोरेस सायरप मिला। इसके बाद पुलिस ने तकरीबन 12 कार्टून अल्फाजोलम टैबलेट के और 40 कार्टून कोरेस सिरप के जब्त किए हैं।
जिसकी कीमत तकरीबन 1 करोड रुपए के आसपास आकी जा रही है। तो वहीं पूरे ही मामले में पुलिस ने आकाश जैन के साथ ही अमन रावत और अमर सिंह को भी गिरफ्तार किया है। वही बताया जा रहा है कि आकाश जैन का भोपाल में ही स्वास्तिक इंटरप्राइजेज के नाम से एक बड़ा मेडिकल का होलसेल कारोबार था उसी के आड़ में वह इस प्रतिबंधित दवाइयां भी सप्लाई करता था। वही आकाश जैन से ही अमन रावत और अमर सिंह प्रतिबंधित दवाइयां को ले जाकर रीवा सतना बचने के लिए ले जाते थे। फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस को उम्मीद है, कि जल्द ही पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर कुछ और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved