img-fluid

इन्दौर: प्रतिबंधित टेबलेट अल्फाजोलम तस्करी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

February 01, 2025

इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने प्रतिबंधित ड्रग्स तस्करी के मामले में भोपाल के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दे इंदौर क्राइम ब्रांच ने पिछले दिनों प्रतिबंधित दवाइयां अल्फ़ाजोलम और कोरेस सिरप की सप्लाई करने वाले दो आरोपी मोहिद्दीन उर्फ और जितेंद्र को गिरफ्तार किया था। वहीं पकड़े गए आरोपियों से जब पुलिस ने सख़्ती से पूछताछ की तो उन्होंने भोपाल से इस प्रतिबंधित दवाइयां को लाकर मध्य प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में सप्लाई करने की बात कही थी। इसके बाद इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर भोपाल में हनुमानगढ़ी के वहां पर एक गोदाम पर दबिश दी, इस दौरान वहां पर बड़ी मात्रा में अल्फाजोलाम और कोरेस सायरप मिला। इसके बाद पुलिस ने तकरीबन 12 कार्टून अल्फाजोलम टैबलेट के और 40 कार्टून कोरेस सिरप के जब्त किए हैं।


जिसकी कीमत तकरीबन 1 करोड रुपए के आसपास आकी जा रही है। तो वहीं पूरे ही मामले में पुलिस ने आकाश जैन के साथ ही अमन रावत और अमर सिंह को भी गिरफ्तार किया है। वही बताया जा रहा है कि आकाश जैन का भोपाल में ही स्वास्तिक इंटरप्राइजेज के नाम से एक बड़ा मेडिकल का होलसेल कारोबार था उसी के आड़ में वह इस प्रतिबंधित दवाइयां भी सप्लाई करता था। वही आकाश जैन से ही अमन रावत और अमर सिंह प्रतिबंधित दवाइयां को ले जाकर रीवा सतना बचने के लिए ले जाते थे। फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस को उम्मीद है, कि जल्द ही पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर कुछ और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है।

Share:

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 8 नक्सलियों को किया ढेर

Sat Feb 1 , 2025
बीजापुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर जिले (Bijapur district) में शनिवार को एक बार फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों (Security forces and Naxalites) के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। यहां सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 8 माओवादियों को मार गिराया। पुलिस अधिकारियों ने घटना के बारे में जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर के गंगालूर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved