जालसाजी करने वाले ने धमकाने के लिए लिया सोशल मिडिया का सहारा
इंदौर। एक महिला को इंटाग्राम आईडी पर धमकी भरे विडियो भेजने वाले पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि जिसने वीडियों भेजा है, उसके खिलाफ महिला ने लाखों की जालासजी की शिकायत पहले दर्ज करवाई थी। इसी शिकायत को वापस लेने के लिए धमकी दी गई।
लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि संगीता पति मनोज ठाकुर निवासी श्रीनाथ सिटी सिंगापुर टाउनशीप कि शिकायत पर जय शर्मा निवासी पिनेकल ड्रिम के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला का कहना है कि जय शर्मा ने उसे इंट्राग्राम आईडी पर एक वीडियो भेजा है, जिसमें वह कुछ लोगों के साथ शराब पी रहा है। जहां शराब की पार्टी चल रही थी, वहां पिस्टल भी रखी हुई थी। इसके बाद उसने फोन पर धमकाया कि मेरे खिलाफ जो रिपोर्ट लिखाई है वह वापस नही ली तो तुझे और तेरे परिवार को वीडियों में दिखने वाले लोगों से मराव दूंगा। महिला ने बताया कि धमकाने वाले ने पहले लाचारी दिखाते हुए उसकी दो प्रापर्टी के कागजात पर 40 लाख का लोन निकाला और एक स्कार्पियों कार भी खरीदी। बाद में उसकी नियत में खोट आ गई और लोन के रूपए नही चुकाए। महिला ने इसी मामले कि शिकायत लसूडिय़ा थाने में पहले की थी, जिस पर जालासजी का केस दर्ज हुआ था। े
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved