866 लोग गुमे, 220 मिले
इंदौर। ग्रामीण इलाकों (rural areas) में गुम हुए महिला-पुरुषों (men and women) को खोजने (search) के लिए बीते कुछ दिनों से पुलिस अभियान (police operation) चला रही है, जिसमें 220 लोगों के मिलने की जानकारी पुलिस ( information police) को मिली है। अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों से 866 लोग लापता हुए थे।
आमतौर पर किसी परिवार के सदस्य के लापता होने पर लोग थाने पर जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट (report) लिखा देते हैं। इसके बाद वे भूल जाते हैं। वहीं जांच करने वाले पुलिसवाले (policemen) भी रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डाल देते हंै। गुमशुदा (missing) लोगों के बढ़ते हुए आंकड़ों को लेकर आईजी हरिनारायणचारी मिश्र (IG Harinarayanchari Mishra) ने एक अभियान चलाया, जो जन्माष्टमी के पहले शुरू किया। इसके आकड़े जारी किए तो पता चला कि 220 लोग मिल चुके हैं। इनमें ज्यादातर लोगों को पुलिस ने मुखबिर (informer) तंत्र से खोज निकाला, जबकि कुछ गुमशुदा ऐसे भी रहे, जो वापस घर भी आ गए और काम-धंधे पर लग गए, लेकिन पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी। इसके चलते आंकड़ों में कमी नहीं आई। अभी भी जो लापता हैं पुलिस उनकी तलाश में लगी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved