img-fluid

इंदौर: रणजीत हनुमान की प्रभातफेरी में चाकूबाजी करने वालो को किया गया गिरफ्तार

January 04, 2024

  • तात्कालिक विवाद के आक्रोश मे आरोपियो द्वारा दिया गया घटना को अंजाम
  • अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के महावर नगर के पास दिया घटना को अंजाम
  • मात्र 8 घण्टे में पुलिस द्वारा आरोपीयो गिरफ्तार किया गया।

इंदौर। आज रंणजीत हनुमान समिति द्वारा प्रभात फेरी सुबह 05.00 बजे से निकाली गई जिसमे रणजीत हनुमान की मूर्ति व ध्वनि विस्ताक यंत्र मौजूद थे जूलूस मंदिर से दशहरा मैदान तरफ आ रहा था तभी एच पी गैस एजेन्सी महावर नगर के पास दो पक्षो में आपस में टकराने की बात पर धक्का मुक्की व विवाद हुआ जिस पर शुभम पिता नरेन्द्र रघुवंशी को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चाकू से हमला कर घायल किया गया था जिसको अस्पताल ले जाने पर डाक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया घटना कि सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस अधिकारी द्वारा घटना को संज्ञान में लेकर धारा 302,34 भादवि का अपराध पंजीबध्द किया गया.प्रथक प्रथक तीन टीम गठीत करने पर आस पास के सी सी टी व्ही फुटेज चश्मदीद साक्षियो व सोशल मिडिया से प्राप्त विडियो व अन्य साक्षियो द्वारा बताये गये हुलिये के आधार पर तलाश जारी की गई थाना अन्नपूर्णा व क्राइम ब्रांच की टीमो को अलग अलग तलाश के लिये भेजा गया सी सी टी व्ही फुटेज व अन्य साक्षियो के माध्यम से आरोपियो की पहचान 01. यश पिता जितेन्द्र गोधा 02. कपिल पिता परसराम यादव 03. युवराज पिता चंदर यादव तीनो निवासी भागीरथ पुरा के तौर पर हुई पकड धकड मे लगी टीमो के द्वारा घटना स्थल पर मौजूद संदेही को हिरासत में लेकर आरोपियो की पूछताछ की गई एवं चिन्हित आरोपियो की जानकारी एकत्रित की गई बाद टीमो के द्वारा यश व युवराज को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिनके द्वारा जुर्म स्वीकार किया। जुर्म कबुल करने के बाद वारदात में इस्तमाल चाकू एवं घटना के दौरान पहने हुये खून से सने हुये कपडे उनके बताये अनुसार छुपाने की जगह से बरामद कराये गये पुछताछ में अन्य आरोपियो के बारे मे बताया गया है जिनकी तस्दीक की जा रही है.

https://www.youtube.com/watch?v=4mKkTFEca0g


उक्त कार्यवाही में थाना अन्नपूर्णा निरीक्षक संजू काम्बले उनि सुदीप्ता श्रीवास्तव, सउनि कमलेश डाबर प्र. आर. पंकज सावरिया आर. 870 ऋषिकेश रावत आर. 1066 जितेन्द्र सोलंकी आर राकेश आर धर्मेन्द्र सोनगरा, व क्राईम ब्रांच की टीम निरीक्षक जितेन्द्र सिंह चौहान एवं क्राइम की टीम एवं साइबर सेल प्र. आर आशीष शुक्ला की सराहनिय भूमिका रही।

https://www.youtube.com/shorts/0p01t2G-cdw

Share:

राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा पाने वाले गोपाल केसावत को एक साल की जेल

Thu Jan 4 , 2024
नई दिल्ली। राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) में राज्य मंत्री का दर्जा पाने वाले गोपाल केसावत (Gopal Kesawat) को धोखाधड़ी के एक मामले में मजिस्ट्रेट कोर्ट ने एक साल कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही उन पर 20 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। सांगानेर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।पूर्व […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved