युवक पर आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई, जेल जाना पड़ेगा
इंदौर। परसों राजेंद्र नगर पुलिस जब सट्टा पकडऩे गई तो सटोरिए तो नहीं मिले, लेकिन रास्ते में जन्मदिन की पार्टी में पुलिस पहुंची तो बर्थडे बॉय तलवार से केक काटते हुए मिला। जब वहां मौजूद भीड़ से पुलिस ने इस बारे में पूछा तो बताया गया कि यहां तलवार से केक काटने का ट्रेंड चल रहा है, जिसके चलते तलवार से केक काटा गया।
राजेंद्र नगर टीआई अमृता सोलंकी ने बताया कि कल एक सूचना पर पुलिस की टीम सट्टा पकडऩे के लिए निकली थी। इसी बीच पवनपुत्र नगर में एक मैदान पर कुछ युवा जन्मदिन का केक काट रहे थे। पुलिस वहां रुकी तो केक के पास एक तलवार पड़ी थी। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि आनंद बौरासी नामक युवक का जन्मदिन है। उसने साथियों को बुलाकर यहां जन्मदिन का जश्न मनाया। तलवार से केट काटने के बारे में पूछा गया तो पता चला कि यहां युवाओं के बीच में ऐसा जन्मदिन मनाने का ट्रेंड चला आ रहा है। इसके चलते इस पार्टी में भी ऐसा ही किया है, लेकिन पुलिस ने इस ट्रेंड को नहीं मनाते हुए बर्थडे बॉय को हिरासत में ले लिया। इस दौरान उसके साथी मौके से निकल गए। जिसका जन्मदिन था उस पर आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। फिलहाल वह राजेंद्र नगर थाने में बंद है। उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। आम्र्स एक्ट में आसानी से जमानत नहीं दी जाती। बर्थडे मना रहे इस युवक को अब जेल भी जाना पड़ सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved