• img-fluid

    इंदौर: ‘यह मकान बिकाऊ है’, हिंदू परिवार ने अपने घर के दरवाजे पर क्यों लिखा ऐसा

  • November 18, 2024

    इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. रावजी बाजार इलाके के प्रकाश का बगीचा में रहने वाले राजेश कलमोदिया (Rajesh Kalmodia) ने अपने घर (Home) के बाहर लिखा दिया, ’घर बिकाऊ है मुस्लिम प्रताड़ना (Muslim Persecution) से परेशान’. इसके बाद बड़ी संख्या में उनके घर हिंदू संगठन (Hindu Organization) के लोग पहुंचे. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक महीने पहले राजेश और उनके घर से कुछ दूरी पर रहने वाले शादाब और शानू में आपसी विवाद हो गया था. इसके बाद से वह आपसी समझौता करने का दबाव बना रहे हैं.


    शिकायतकर्ता ने यह भी पुलिस को कहा कि देर रात कोई उनके घर के बाहर सुतली बम फेंका गया था. इससे उनका परिवार काफी डरा और सहमा हुआ भी हैं. इसक वजह से घर के दरवाजे पर लिख दिया मुस्लिम प्रताड़ना से घर बिकाऊ है. इस घर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामले की गंभीरता की देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस के मुताबिक दोनों परिवारों के बीच एक महीने पहले विवाद हुआ था. राजेश का कहना है कि शादाब शानू और उसके 2 अन्य साथी इस मामले में राजीनामा करने के लिए उन पर दबाव बनाकर विवाद कर रहे हैं.

    Share:

    MP के सागर में स्कूल परिसर में खोद डाली कब्र, कब्रिस्तान बनाने की थी तैयारी, पहुंची CPCR की टीम

    Mon Nov 18 , 2024
    सागर। मप्र बाल संरक्षण अधिकार आयोग (CPCR) के हस्ताक्षेप से सागर जिले में एक सरकारी स्कूल परिसर (Government School Complex) में कब्र खोदकर मृतक को दफनाने से रोका गया है। स्कूल परिसर में करीब तीन महीने पहले भी एक कब्र बनाई जा चुकी थी। मौके पर जब स्थानीय पुलिस कब्र खोदने से रोकने पहुंची तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved