इंदौर। परसों रात को शहर के पाश कॉलोनी में घुसे बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया जब घर का मालिक जागा तो उस पर टामी से हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने दो चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया हैँ। तुकोगंज पुलिस ने बताया कि एमजी रोड के मणि रत्न ज्वेलर्स के पीछे लाल बंगले में पलाश जैन रहते हैं। जैन की राजवाड़ा पर साड़ी की दुकान है। बताया जा रहा है कि परसों रात को जैन के घर दो चोर घुसे और सामान चुराने लगे।
इस दौरान हुई आहट जैन की पत्नी ने सुनी तो पति को भी जगाया वह ऊपर स्थित कमरे में पहुंचे तो वहां दो नकाबपोश चौर सामान चुरा रहे थे। उन्हें देखकर पलाश जैन शोर मचाया तो बदमाशों ने उन पर टामी से हमला कर दिया। घटना में जैन लहू लुहान होकर वहीं गिर पड़े। इसके बाद उनकी पत्नी ने शोर मचाया तो। आसपास के लोग भी आ गये। मौके का फायदा उठाकर चोर भाग गए। जख़्मी हुए जैन को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि चोरों ने तेजाजी नगर क्षेत्र की एक पाश कॉलोनी में भी एक अधिकारी के घर चोरी की वारदात की। पुलिस दोनों ही मामलों में चोरों की तलाश में लगी हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved