शहर में वारदात करने वाले बाग-टांडा के पांच बदमाश आए पुलिस के हाथ
इंदौर।
इंदौर पुलिस (Indore Police) की नाक में दम करने वाला बाग-टांडा (Bagh-Tanda) का चोर गिरोह (Thieves Gangs) हाथ लग गया है। इनसे चोरी की कई मोटरसाइकिलें (Motorcycles) भी मिली है। ये एस आर पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर डकैती (Robbery) डालने वाले थे इससे पहले पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया है।
संयोगितागंज पुलिस (Sanyogitaganj Police) ने बताया कि विजय उर्फ विज्जू चौहान, महेश पिता वेरसिंह रावत, सुनिल रावत, अनिल चौहान, रवि रावत को गिरफ्तार किया है। ये सभी बाग-टांडा के आसपास के गांवों के रहने वाले है। ये रायल जिम (Royal Gym) के पीछे नाले के पास बैठकर डकैती की योजना बना रहे थे। इनके पास से मिर्च पावडर, लोहे की रॉड, नायलोन की रस्सी और चोरी की मोटरसाइकिलें मिली है। जिनकी संख्या करीब दो दर्जन बताई जा रही है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि यह गिरोह शहर में कई वारदातें कर चुका है। ये लोग यहां आकर सूने जगह और पार्किंग में खड़ी मोटरसाइकिलों को चुराकर ले जाते और ग्रामीण इलाकों में सस्ते में बेच देते थे। सभी आरोपियों के पुराने अपराधिक रिकार्ड भी पुलिस को मिले हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। संभवत: चोरी के और भी मामलों का पुलिस खुलासा कर सकती है। शहर में पहले भी डकैती, वाहन चोरी और लूटपाट में बाग-टांडा (Bagh-Tanda) के गिरोह के नाम आ चुके हंै। ज्यादातर मामलों में वहां के गिरोह ने दूर-दराज की टाउनशिपों में डकैती की वारदातों (Incidents) को अंजाम दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved