img-fluid

इंदौर: रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था में होगा बदलाव, बढ़ेगी सफाई मित्रों की संख्या

July 13, 2024


बैठक में सफाई कामगारों की कमी को लेकर चर्चा, पांच सौ नए सफाई कामगार की भर्ती करेंगे

इंदौर। शहरभर (Indore) में सफाई व्यवस्था का ढर्रा फिर बिगड़ता जा रहा है और इसी को लेकर अफसर (Officer) अब कुछ नए प्रयोग करने की तैयारी में हैं। इसको लेकर आयोजित बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था (night cleaning system) को और बेहतर बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार किए गए हैं, ताकि हर वार्ड में 10-10 सफाई मित्र (Safai Mitras) रात्रिकालीन ड्यूटी पर रहें। करीब 500 सफाई कामगारों की और भर्ती करने का प्रस्ताव भी है, जिसके लिए तैयारियां चल रही हैं।



वर्तमान में कई वार्डों में रात्रिकालीन सफाई व्यसवथा के दौरान चार-पांच कर्मचारियों की टीम रहती है, जिसके चलते प्रमुख मार्गों की सफाई व्यवस्था नहीं हो पाती और सुबह सड़कों पर कचरा फैला रहता है। देश में स्वच्छता में सात बार नंबर वन रहे शहर की सफाई व्यवस्था का ढर्रा पिछले कुछ दिनों से न केवल खराब हो गया है, बल्कि वार्डों में कचरा नहीं उठाए जाने की शिकायतें भी आ रही हैं। इन सब मामलों को लेकर अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अखिलेश उपाध्याय और सभी सीएसआई की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा हुई और कई सीएसआई ने रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था में कर्मचारियों की कमी का हवाला दिया, जिस पर आला अधिकारियों ने आउटसोर्स के जरिए पांच सौ सफाई मित्रों की तैनाती कराने का निर्णय लिया है, ताकि रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था में हर वार्ड में 10-10 कर्मचारियों की तैनाती रखी जा सके। इसके लिए तैयार प्रस्ताव किया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से नगर निगम स्वास्थ्य विभाग ने बड़े पैमाने पर सफाई मित्र और सीएसआई के रिटायर होने एवं मृत्यु होने पर उनके स्थान खाली पड़े हैं।

Share:

विधायक वापस इंदौर लौटे इसके पहले जारी हो गया आदेश

Sat Jul 13 , 2024
सबने एक स्वर में मुख्यमंत्री से कहा था- इंदौर की सेहत के लिए ठीक नहीं है यह नाइट कल्चर मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर मौजूद कलेक्टर से कहा- आज ही बंद कर दो यह सिस्टम इंदौर, अरविंद तिवारी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बुलावे पर पहली बार सामूहिक चर्चा के लिए भोपाल पहुंचे इंदौर के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved