img-fluid

Indore : भेरूघाट पर लगा जाम, कई वाहन फंसे

August 05, 2024


इंदौर। इंदौर-खंडवा मार्ग (Indore-Khandwa Road) पर कल सुबह से रात तक यातायात (transportation) का भारी दबाव रहा। कावड़ यात्रियों (Kavad pilgrims) और हरियाली अमावस्या (Hariyali Amavasya) पर ओंकारेश्वर (Omkareshwar) जाने वाले भक्तों के वाहनों के कारण जगह-जगह जाम की स्थिति बन गई। यातायात बहाल करने के लिए यातायात पुलिस और स्थानीय पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ी।


डीएसपी हेडक्वार्टर उमाकांत चौधरी ने बताया कि रविवार को हरियाली अमावस होने के कारण इंदौर से ओंकारेश्वर जाने वाले श्रद्धालुओं तथा महेश्वर, ओंकारेश्वर और अन्य स्थानों से उज्जैन की तरफ जाने वाले कावड़ यात्रियों की वजह से खंडवा रोड पर भारी ट्रैफिक रहा। भेरूघाट और सिमरोल क्षेत्र में तो यह स्थिति थी कि जगह-जगह कावड़ यात्री रास्ते में रुके हुए थे । परिणामस्वरूप वहां से गुजरने वाले छोटे-बड़े वाहन रास्ते में फंस गए, जिन्हें आगे बढ़ाने के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा वालेंटियर को भी लगाया गया था। बावजूद इसके यातायात व्यवस्था बार-बार बिगड़ते रही रही। सिमरोल थाने के सामने से भेरूघाट तक सडक़ के दोनों ओर सैकड़ों गाडिय़ां फंसी रहीं। बताया जा रहा है कि आज सुबह भी इस मार्ग पर यातायात प्रवाहित होता रहा। सावन सोमवार होने के कारण भी मार्ग में सैकड़ों कावड़ यात्री आते रहे। हालांकि बड़े वाहनों को दूसरे मार्ग से निकाला गया। केवल बस और अन्य वाहन चल रहे थे। जानापाव वाले मार्ग पर भी आज भारी भीड़ होने के कारण यातायात बार-बार प्रभावित हुआ। मानपुर मार्ग पर दो दिनों से भारी दबाव होने के कारण पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ रही है।

 

Share:

इंदौर जिले का खतरनाक पिकनिक स्पॉट वाचू पाइंट, फिसले तो सीधे खाई में

Mon Aug 5 , 2024
इंदौर। जिले (Indore district’s) के खतरनाक पिकनिक स्पॉटो ( dangerous picnic spot) में शुमार वाचू पाइंट (Watchu Point) पर इन दिनों पर्यटकों (Tourists) की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। यहां लोग जान जोखिम में डालकर पिकनिक मनाने के लिए जा रहे हैं। पहाड़ी पर जाकर जहां से लोग नजारे देखते हैं, वहां लगे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved