मांगलिया क्षेत्र में हादसा, आईडी से हुई पहचान, 12वीं का छात्र था, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इंदौर।
रात को मांगलिया क्षेत्र (Manglia area) में एक बाइक सवार युवक को किसी वाहन (Vehicle) ने चपेट में ले लिया। करीब आधे घंटे तक युवक सड़क पर पड़ा रहा। उसके बाद उसकी मदद करने वाला एक राहगीर (Passer-by) रुका। हालांकि तब तक उसकी मौत (Death) हो चुकी थी। बाद में राहगीर ने उसकी पहचान कर परिजन को सूचना दी।
आयुष पिता अशोक चौधरी निवासी सिरोदा (Siroda) (धार) मांगलिया के पास पनौर (Panour) में रहने वाले नाना भारत चौधरी के यहां रहकर पढ़ाई करता था। रात को बाइक से वह मांगलिया से पनौर जा रहा था, तभी हाईवे पर अज्ञात वाहन (Unknown vehicle) ने पीछे से टक्कर मार दी और भाग गया। आधे घंटे तक वह वहीं पड़ा रहा। एक राहगीर ने उसे सड़क पर पड़ा देख वाहन रोका और देखा तो उसकी सांसें उखड़ चुकी थीं। जैसे ही वह हादसे का शिकार हुआ तब उसे मदद मिल जाती तो शायद उसकी जान बच जाती। राहगीर ने आयुष के पास मिले आईडी कार्ड (ID card) से उसके परिजनों की तलाश की और उन्हें घटना बताई। आयुष के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल (MY Hospital) की मर्च्यूरी में रखा गया है। एक अन्य हादसा फूटी कोटी चौराहे (Footi Kothi intersection) के समीप भी हुआ। राहगीर पप्पू पिता मंगत को भी अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया। उसकी भी मौत हो गई। वह खरगोन जिले (Khargone district) के निमरानी गांव का रहने वाला था और यहां मिस्त्री का काम करता था। एक अन्य घटना में मृत मानपुर थाना क्षेत्र के सिहोरखेड़ी गांव के रहने वाले महेश पिता अशोक के शव को भी पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया। पुलिस पता लगा रही है कि उसकी मौत कैसे हुई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved