विजय मोदी, इंदौर। आज नगर निगम की रिमूवल टीम बंगाली चौराहा के फुटपाथ पर लगे ठेले हटाने के लिए पहुंची। फल फ्रूट का ठेला हटाने को लेकर विवाद की स्थिति बन गई जिसमें मौके पर कनाडिया पुलिस बल भी पहुंचा। युवक को वीडियो बनाना पड़ा भारी। वहां खड़े युवक वीडियो बना रहा था, तभी नगर निगम अधिकारी अधिकारी एवं महिला बाउंसर ने घेर लिया और युवक से बोला की वीडियो क्यों बना रहा है।
जानकारी के मुताबिक, अधिकारी ने कहा हमारे काम में दखलअंदाजी क्यों कर रहे हो, बलपूर्वक उसे निगम की जीप में बिठाकर कनाडिया थाने के लिए लेकर चले गए। आसपास के लोगों ने विरोध करते हुए कहा की निगम अधिकारी गलत कर रहे हैं। राहगीर सिर्फ सिर्फ वीडियो बना रहा था और उसके ऊपर आरोप भी लगाया है, निगम वालों ने की अपने आप को पत्रकार बता रहा है जो कि नकली हैं। थाने ले जाकर करेंगे कार्रवाई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved