तीन दिनों तक महिला सफाई कामगार की खोजबीन, जब सीएसआई ने पड़ताल की तो मामले का पता चला
इंदौर। पिछले दो दिनों से नगर निगम (municipal corporation) अफसरों ग्रह नक्षत्र खराब चल रहें है। कल हिंदूवादियों (Hinduists) से भिड़ंत के बाद दो तीन दिन पहले रामचंद्र नगर एक्सटेंशन (Ramachandra Nagar Extension) में मंदिर के समीप सफाई कार्य कर बैठी महिला कामगार को प्रशासन की भिक्षुक (mendicant) पकडऩे वाली टीम के पकडक़र ले जाने का मामला सामने आया है। उक्त सफाई कामगार महिला तीन दिन से काम पर नहीं आई तो सीएसआई (CSI) द्वारा की गई पड़ताल में घटना का पता चला। अब महिला को छुड़वाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की गई है।
कई बार प्रशासन की टीम भिक्षुकों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान कई ऐसे लोगों को पकड़ लेती है जो भिक्षावृत्ति से कोसों दूर है। ऐसा ही एक मामला झोन 20 के अंतर्गत वार्ड 6 में हुआ है। यहां पर महिला सफाई कर्मचारी सरोज भैय्या लाल रामचंद्र नगर एक्सटेंशन क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का कार्य करती है और पिछले तीन दिनों से वह काम पर नहीं आई तो सीएसआई सौरभ साहू ने उनके परिजनों से संपर्क किया और नहीं आने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि वे दो तीन दिन पहले काम पर गई थी तब से नहीं लौटी इसके बाद सीएसआई साहू ने अपने स्तर पर पड़ताल और खोजबीन की तो पता चला कि प्रशासन ने भिखारियों को पकडऩे के लिए टीमें गठित की है और वहीं टीम महिला सफाई कामगार को रामचंद्र नगर एक्सटेंशन क्षेत्र से पकडक़र ले गई। साहू का कहना है कि दो तीन दिन पहले महिला सुबह सुबह रामचंद्र नगर क्षेत्र में सफाई कार्य पूरा करने के बाद वहां बने एक मंदिर के समीप जाकर बैठ गई थी इसी दौरान वहां टीम पहुंची और महिला सफाई कामगार को पकड़ लिया और अपने साथ लेकर रवाना हो गई। साहू के मुताबिक महिला को परदेशीपुरा सेंटर पर रखे जाने की सूचना के बाद परिजन और निगम अधिकारी वहां गए थे और अब महिला को छुड़ाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की जा रही है।