img-fluid

INDORE : होस्टल में रह रहे छात्र ने प्राचार्य पिता को फोन लगाकर कहा-जहर खा लिया, मौत

January 06, 2021


इंदौर। होस्टल में रह रहे एक छात्र ने जहर खाने के बाद पिता को फोन लगाकर कहा कि उसने ऐसा कर लिया। उसकी मौत हो गई। उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा है। उसके पिता सिंगरौली में प्राचार्य बताए जा रहे हैं।
जूनी इंदौर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से सिंगरौली का रहने वाला विकास पिता धर्मराज तिवारी बैराठी कॉलोनी भंवरकुआं रोड पर हैप्पी बायज होस्टल में रहता था। उसने कुछ दिनों पहले ही होस्टल में प्रवेश किया लिया था। उसने जहर खाकर अपने पिता को फोन लगाया और कहा कि उसने ऐसा कर लिया। पिता ने जानकी नगर में रहने वाले रिश्तेदार को उसके पास भेजा और रिश्तेदार उसे अस्पताल लेकर जाने लगे। इसी बीच उसकी मौत हो गई। उसके कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने मौत का कारण तो नहीं लिखा, लेकिन घरवालों से माफी मांगते हुए लिखा है कि वह कुछ सालों से तनाव में है, इसलिए जीना नहीं चाहता। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि विकास का यहीं अंतिम संस्कार होगा, जिसमें उसके माता-पिता किसी कारणवश शामिल नहीं हो पाएंगे।

Share:

INDORE : ड्रग पर मुर्गीदाने की कोडिंग कराकर लाते थे शातिर तस्कर

Wed Jan 6 , 2021
ड्रग तस्करी से जुड़े अग्रवाल परिवार ने 2 साल में किया 50 करोड़ का खेल… इंदौर। इंदौर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने एमडीएमए ड्रग के देशव्यापी गिरोह को पकड़ा है। उक्त ड्रग को इंदौर और उसके आसपास के इलाकों में लाने का जिम्मा मंदसौर के चिमन का था। दरअसल चिमन गिरोह के टेंट व्यवसायी महालक्ष्मी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved