भाजपा नेता की हत्या का मामला
इंदौर। भाजपा (BJP) नेता मोनू कल्याणे (Monu Kalyane) की गोली मारकर हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को 22 अपराध से लदे भोपाल (Bhopal) के बदमाश ने आश्रय दिया था। पुलिस (Police) ने उसे भी आरोपी बनाया है, वहीं पिस्टल (Pistol) देने वाले खरगोन (Khargone) के बदमाश को भी पकड़ लिया गया है। अब आरोपियों से षड्यंत्र के बारे में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने कल हत्या के आरोपी अर्जुन और पीयूष को भोपाल आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार किया था। दोनों को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। डीसीपी पंकज पांडे ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि वे भोपाल में मामा के लडक़े कल्लू के घर रुके थे। कल्लू टीटी नगर थाना क्षेत्र भोपाल का कुख्यात बदमाश है और उस पर 22 केस दर्ज हैं। इसके चलते पुलिस ने उसे भी आरोपी बना दिया है, वहीं आरोपियों ने बताया कि पिस्टल उन्होंने भरत ठाकुर निवासी खरगोन से 22 हजार रुपए में खरीदी थी। एक टीम वहां भेजी गई और भरत ठाकुर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उसे लेकर टीम इंदौर आ गई है। वह भी बदमाश है और सिकलीगरों से हथियार खरीदकर बेचता है, वहीं डीसीपी ने बताया कि आरोपियों से अब षड्यंत्र कैसे रचा इस संबंध में पूछताछ की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि इस मामले में किसी और की भूमिका तो नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved