ऑफिस के लॉकर में भी रखा है पैसा, दोनों लॉकर सोमवार को खोलेगी लोकायुक्त की टीम
इंदौर। लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने मेघनगर (Meghnagar) में सहकारी समिति (Cooperative Society) के प्रबंधक भारतसिंह हाड़ा (Bharatsinh Hada) के यहां छापे की कार्रवाई की थी। जब पुलिस मेघनगर (Meghnagar) के उसके दो मकानों पर पहुंची तो पता चला कि उसने एक ही गांव में दोनों पत्नियों (Both Wives) के लिए अलग-अलग मकान बना रखे हैं। एक पत्नी तो पुलिस विभाग (Police Department) में हेड साहब है। इसके अलावा उसने ऑफिस के लॉकर में भी पैसा रखने की बात कही है। सोमवार को लोकायुक्त (Lokayukta) की टीम उसका खुद का लॉकर और ऑफिस का लॉकर खोलेगी।
दो दिन पहले लोकायुक्त (Lokayukta) ने झाबुआ (Jhabua), मेघनगर (Meghnagar) और रतलाम में हाड़ा के मकानों पर छापे की कार्रवाई की थी। इसमें बीस लाख से अधिक नकदी, दो किलो से अधिक सोना, छह मकान और एक लॉकर का पता चला था। छापे के दिन सुबह चार बजे ही हाड़ा कार से रतलाम के लिए निकल गया था। लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) के सूत्रों के अनुसार उसे छापे के बाद जहां सस्पेंड कर दिया गया है, वहीं उसे सोमवार को मुख्यालय पर उपस्थित रहने को कहा गया है। उसने पुलिस को बताया कि ऑफिस में भी एक लॉकर है, जिसमें सरकारी पैसा रखा हुआ है। लोकायुक्त की टीम का मानना है कि यह पैसा भी उसका है। दोनों लॉकर सोमवार को खोले जाएंगे। वहीं लोकायुक्त (Lokayukta) की टीम जब घोसहाया गांव में उसके दो मकानों पर पहुंची तो पता चला कि उसकी दो पत्नियां हैं और उसने दोनों के लिए अलग-अलग मकान बना रखे है। एक पत्नी रतलाम में हेड साहब है। यहां आती-जाती रहती है। सूत्रों का कहना है कि दस्तावेजों की जांच में यदि प्रॉपर्टी उसके नाम निकली तो वह भी आरोपी बन सकती है। यह जानकारी भी लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने सहकारी विभाग को दे दी है।
आईडीए के इंजीनियर गंगवाल की दोनों पत्नियां बनी थीं आरोपी
कुछ साल पहले ईओडब्ल्यू (EOW) ने आईडीए (IDA) के तत्कालीन इंजीनियर विमल गंगवाल (Vimal Gangwal) के यहां छापा मारकर उसकी करोड़ों की संपत्ति (Property) का खुलासा किया था। जांच में उसकी दो पत्नियों के नाम काफी प्रॉपर्टी होने से उनको भी आरोपी बनाया गया था। उसकी 18 प्रॉपर्टी (Property) अटैच करने की कार्रवाई कुछ दिन पहले ही ईओडब्ल्यू ने की। इसके अलावा लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने कुछ साल पहले पीचएई के एक इंजीनियर ( Engineer) के यहां छापा मारा था। इस मामले में भी उसकी दो पत्नियों का राज खुला था। हालांकि केस में वे आरोपी नहीं हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved